16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG! 43 हजार के बदले कंपनी ने दी 1.43 करोड़ रुपये सैलरी, रिजाइन कर कर्मचारी फरार

Viral News: इस शख्स की सैलरी 500,000 Chile Pesos थी, जो भारतीय मुद्रा में 43.4 हजार रुपये के आसपास होती है. लेकिन कंपनी ने कर्मचारी के अकाउंट में गलती से 165,398,851 Chile Pesos भेज दिये. यह रकम 1.43 करोड़ रुपये के बराबर होती है. यानी सैलरी से पूरे 286 गुणा ज्यादा!

Ajab Gajab News: हर कर्मचारी तनख्वाह के लिए काम करता है. सैलरी के पैसे आते ही वह अपनी जरूरत की चीजों पर खर्च करता है. कभी-कभार कर्मचारी के काम से खुश होकर कंपनी उसे बोनस भी देती है. किसी-किसी की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि उसके बैंक खाते में उसकी सैलरी से कई गुणा ज्यादा पैसे आ जाते हैं. चिली के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. आइए जानें पूरा माजरा क्या है-

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, चिली की कंपनी कॉन्सॉर्सियो इंडस्ट्रियल डी एलिमेंटोस (Consorcio Industrial de Alimentos, Cial) ने अपने एक कर्मचारी को गलती से 286 गुणा ज्यादा सैलरी दे दी है. इस शख्स की सैलरी 500,000 Chile Pesos थी, जो भारतीय मुद्रा में 43.4 हजार रुपये के आसपास होती है. लेकिन कंपनी ने कर्मचारी के अकाउंट में गलती से 165,398,851 Chile Pesos भेज दिये. यह रकम 1.43 करोड़ रुपये के बराबर होती है. यानी सैलरी से पूरे 286 गुणा ज्यादा!

Also Read: VIDEO: ‘मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा’, ठाकरे को उन्हीं की सेना से मात देनेवाले फडणवीस की शायरी VIRAL

इस्तीफा देकर कर्मचारी फरार

जब कर्मचारी ने अपना अकाउंट देखा तो दंग रह गया. बैंक अकाउंट में अचानक इतने पैसे आने के बाद यह व्यक्ति बहुत ज्यादा खुश हो गया. हालांकि, शख्स ने इस बात की जानकारी देने के लिए अपनी कंपनी के एचआर के डिप्टी मैनेजर से संपर्क किया और इस गड़बड़ी के बारे में बताया. कंपनी ने कर्मचारी से कहा कि वह पैसे लौटा दे. कर्मचारी ने बैंक और कंपनी को आश्वासन दिया कि वह सभी पैसे लौटा देगा, लेकिन अचानक उस व्यक्ति ने कंपनी को अपना इस्तीफा देकर गायब हो गया. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि व्यक्ति ने सही किया. वहीं, कई यूजर्स कह रहे हैं कि इस व्यक्ति ने गलत किया. वैसे, आप इस बारे में क्या कहते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें