22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway : चार माह बाद दीवाली व छठ, पर दिल्ली मुंबई से बिहार आनेवाली ट्रेनों में नो रूम

दीवाली व छठ चार माह बाद अक्तूबर में है. इन दोनों पर्व में प्रवासियों का आना बड़ी संख्या में होता है. घर वापस आने के लिए लोगाें के अभी ट्रेनों में टिकट कटा लेने से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु से आनेवाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है. नार्थ इस्ट में 25 व 26 अक्तूबर को स्लीपर में नो रूम है.

पटना. दीवाली व छठ चार माह बाद अक्तूबर में है. इन दोनों पर्व में प्रवासियों का आना बड़ी संख्या में होता है. घर वापस आने के लिए लोगाें के अभी ट्रेनों में टिकट कटा लेने से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु से आनेवाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है. नार्थ इस्ट में 25 व 26 अक्तूबर को स्लीपर में नो रूम है.

300 से अधिक स्लीपर में वेटिंग

वहीं, मुंबई से आनेवाली एलटीटीइ- भागलपुर में 23 व 25 अक्तूबर को स्लीपर में व एसी थर्ड में 25 अक्तूबर को नो रूम है. बेंगलुरू से आनेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस में 25 अक्तूबर एसी थर्ड में नो रूम है. महत्वपूर्ण ट्रेनों में दिल्ली से आने वाली संपूर्णक्रांति में 200 से अधिक, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में एलटीटीइ-पटना में 300 से अधिक स्लीपर में वेटिंग है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

नयी दिल्ली से आने में 22 अक्तूबर को स्लीपर में 192, 23 को 181, 24 को 87, 25 को 218, 26 को 229, 27 को 213 व 28 को 146, थर्ड एसी में 22 को 106, 23 को 73, 24 को 19, 25 को 99, 26 को 96, 27 को 76 व 28 को 64 वेटिंग है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस

स्लीपर में 22 को 97, 23 को 119, 24 को 73, 25 को 192, 26 को 197, 27 को 148 व 28 को 65, थर्ड एसी में 22 को 43, 23 को 28, 24 को 12, 25 को 54, 26 को 42, 27 को 39 व 28 को 9 वेटिंग हैं.

विक्रमशिला एक्सप्रेस

स्लीपर में 22 को 192, 23 को 264, 24 को 119, 25 को 325, 26 को 338, 27 को 240 व 28 को 138, थर्ड एसी में भी वेटिंग है.

नार्थ इस्ट एक्सप्रेस

स्लीपर में 22 को 64, 23 को 92 वेटिंग, 24 को आरएसी 78, 25 व 26 को नो रूम, 27 को 95 व 28 को 21 वेटिंग है.

एलटीटीइ- पाटलिपुत्र

स्लीपर में 22 को 350, 23 को 130, 24 को 184, 25 को 314, 26 को 296, 27 को 187 व 28 को 78, थर्ड एसी में 22 को 153, 23 को 46, 24 को 60, 25 को 143, 26 को 119, 27 को 65 वेटिंग व 28 को आरएसी 39 है.

एलटीटीइ-भागलपुर

स्लीपर में 23 व 25 को नो रूम, एसी थर्ड में 22 को 50 वेटिंग, 25 को नो रूम है. वास्कोडिगामा-पटना में स्लीपर में 20 अक्तूबर को 227 व 27 को 200 वेटिंग है.

संघमित्रा एक्सप्रेस

बेंगलुरु से आनेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस में स्लीपर में 22 को 232, 23 को 118, 24 को 121, 25 को 281, 26 को 225, 27 को 140 वेटिंग व 28 को आरएसी 75 है. थर्ड सी में 25 को नो रूम व 29 तक वेटिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें