18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia India Sales Report: किआ के लिए जून का महीना साबित हुआ खास, बिके 60 प्रतिशत ज्यादा वाहन

वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की जून, 2022 में मासिक थोक बिक्री 60 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 24,024 इकाई पर पहुंच गई.

Kia India Sales Report: वाहन विनिर्माता किआ इंडिया (Kia India) की जून, 2022 में मासिक थोक बिक्री 60 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 24,024 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. वाहन विनिर्माता ने जून, 2021 में डीलर के पास 15,015 वाहन भेजे.

कंपनी ने कहा कि उसने 2022 के पहले छह महीनों में घरेलू बाजार में 1,21,808 इकाइयों को भेजकर एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. जून माह में Kia की कुल बिक्री में Seltos और Carens क्रमशः 8,388 और 7,895 इकाइयों की बिक्री के साथ शीर्ष योगदानकर्ता बने रहे. Sonet और Carnival ने बिक्री क्रमशः 7,455 और 285 इकाई रही.

कंपनी ने कहा, “भारत के ग्राहकों से हमें जो साथ मिला है, वह देश में Kia की मजबूत नींव का परिणाम है.” Kia इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा,”वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं के बावजूद हम अभी भी रिकॉर्ड समय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की दिशा में कार्यरत हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें