16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में खतरे के निशान के करीब गंगा, 24 घंटे में ही 48 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर, हथीदह में भी दिखा उफान

जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में ही जल स्तर में 26 सेलेकर 48 सेंटीमीटर तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी से बढ़ाेतरी का अनुमान है. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर इसी रफ्तार से पानी का स्तर बढ़ा तो खतरे के निशान को यह छू सकता है.

पटना. जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में ही जल स्तर में 26 सेलेकर 48 सेंटीमीटर तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी से बढ़ाेतरी का अनुमान है. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर इसी रफ्तार से पानी का स्तर बढ़ा तो खतरे के निशान को यह छू सकता है.

दीघा घाट पर खतरे का निशान 50.45 मीटर

दीघाघाट पर एक जुलाई को गंगा का जल स्तर सुबह छह बजे 44.97 मीटर था, दो जुलाई सुबह छह बजे 45.40 मीटर रहा. 24 घंटे में यहां 43 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. तीन जुलाई को रात 12 बजे 46.21 रहने का अनुमान है. यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है.

यही रफ्तार रही, तो छू सकता है खतरे का निशान

गांधी घाट पर एक जुलाई को सुबह छह बजे गंगा का जल स्तर 44.97 मीटर था. दो जुलाई को सुबह छह बजे 45.23 मीटर, बीते 24 घंटे में यहां पर 26 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. तीन जुलाई को रात 12 बजे जलस्तर 46.19 मीटर रहने का अनुमान है. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है.

हाथीदह में भी जलस्तर बढ़ा

हाथीदह में एक जुलाई को गंगा का जलस्तर सुबह छह बजे 36.51 मीटर, दो जुलाई को सुबह छह बजे 36.99 मीटर रहा. यहां पर गंगा का जल स्तर सबसे अधिक बढ़ा है, 24 घंटे में ही यहां पर जल स्तर 48 सेंटीमीटर बढ़ा है. वहीं तीन जुलाई को रात 12 बजे 37.73 मीटर रहने का अनुमान है. यहां खतरे का निशान 41.76 मीटर है.

मोकामा में चार दिनों में 1 मीटर बढ़ा जल स्तर

मोकामा. मोकामा में पिछले चार दिन में गंगा नदी के जल स्तर में एक मीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हालांकि गंगा के तट पर बसे लोग खतरे से बाहर हैं. लेकिन जल स्तर में बढ़ोतरी इसी रफ्तार से हुई तो दियारा क्षेत्र के लोग बाढ़ की परिस्थितियों से घिर सकते हैं.

जल स्तर में तेजी से इजाफा

टाल इलाके की बरसाती नदियों के जल स्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, जो गंगा में जाकर मिलती है. 10 दिन पहले गंगा का जल स्तर तीन सेमी प्रतिदिन बढ़ रहा था, लेकिन पिछले चार दिनों में जल स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई. यह 25 सेमी प्रतिदिन पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें