11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Om vs Rocketry BO Collection:आर माधवन की ‘रॉकेट्री’ से आगे निकली आदित्य रॉय कपूर की ‘ओम’, कमाई इतने करोड़

सिनेमाघरों में शुक्रवार को आदित्य रय कपूर की 'राष्‍ट्र कवच ओम' और आर माधवन की 'रॉकेट्री' रिलीज हुई. दोनों फिल्मों को लेकर ऑडियंस में काफी बज था. पहले दिन दोनों फिल्मों में इतने का कलेक्शन किया है.

Om vs Rocketry BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर बीते 1 जुलाई दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. इसमें से पहला आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी का ‘राष्‍ट्र कवच: ओम’ (Rashtra Kavach Om) था. वहीं दूसरा आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) था. फिल्म में माधवन ने इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नम्बि नारायणन की भूमिका निभाई है. दोनों की फिल्मों को लेकर ऑडियंस में काफी बज था. अब पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग काफी सुस्त रही.

राष्ट्र कवच ओम ने कमाए इतने करोड़

आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म ‘राष्‍ट्र कवच: ओम’ की कमाई काफी धीमी रही. फिल्म को क्रिरिटिक्स से भी ठीकठाक रिव्यू मिले थे. ओम ने पहले दिन लगभग 5 प्रतिशत की कम ओपनिंग प्राप्त की. आदित्य स्टारर फिल्म ने पहले दिन 1.51 करोड़ की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, “राष्ट्र कवच ओम ने लगभग 0-5 प्रतिशत की धीमी शुरुआत की है. ट्रेड एनालिस्ट, तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “#RashtraKavachOm पहले दिन सुस्त है … राष्ट्रीय श्रृंखला#PVR, #INOX, #Cinepolis सीमित संरक्षण पाते हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर बेल्ट बेहतर अधिभोग [कार्रवाई के कारण] रिकॉर्ड करते हैं. .. दिन 2 और 3 पर खोई हुई जमीन को कवर करने की जरूरत है … शुक्र 1.51 करोड़। #India biz.”

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने की इतनी कमाई

आर माधवन की रिलीज रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने पहले दिन मात्र 75 लाख की कमाई की है. फिल्म को सीमित स्क्रीनों और केवल महानगरों में रिलीज किया गया था. यह बॉक्स ऑफिस पर आदित्य रॉय कपूर की एक्शन फिल्म राष्ट्र कवच ओम से भी टकराई. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड में अच्छा कमा सकती है. फिल्म में माधवन के अलावा सिमरन, रजित कपूर मुख्य भूमिकाओं में है. वहीं शाहरुख फिल्म में कैमियो रोल में हैं. रॉकेट्री हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें