पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें 62 कार्यपालक पदाधिकारी, 41 नगर प्रबंधक, पांच अधीक्षण अभियंता, 10 कार्यपालक अभियंता, सात सहायक अभियंता और तीन कनीय अभियंता शामिल हैं.
अधिसूचना के मुताबिक राजेश कुमार झा, सचिन कुमार और सुनील कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग का उप निदेशक सह परियोजना पदाधिकारी, शशिभूषण प्रसाद को विभाग के नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय का अपर निदेशक, प्रभात कुमार को पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल और गुरु शरण को अजीमाबाद अंचल का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
इसके साथ ही हीरा कुमारी और प्रफुल्ल चंद्र यादव को गया का उप नगर आयुक्त, अजय कुमार को बेगूसराय का उप नगर आयुक्त, सत्येंद्र प्रसाद को कटिहार का उप नगर आयुक्त, दीनानाथ को पूर्णिया उप नगर आयुक्त और उपेंद्र कुमार सिन्हा को आरा का उप नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा सिंधु कमल को ढाका नगर परिषद, दिनेश पुरी को टेकारी, मनीष कुमार को रक्सौल, मुकेश कुमार को कसबा, रौशन कुमार रौशन को नौबतपुर, सपना कुमारी को दीघवारा, अमित कुमार को बड़हिया का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
मधेपुरा, पुष्कर कुमार पुष्प को शेरघाटी, जयचंद्र अकेला को बेनीपुर, राकेश कुमार रंजन को झंझारपुर,दीनानाथ सिंह को बांका, मनीषा कुमारी को सिमराही, राजीव कुमार गुप्ता को पुनपुन, रमण कुमार को डेहरी डालमिया नगर, नीलम श्वेता को बखरी, नेशात आलम को रोसड़ा, रणजीत कुमार को सोनपुर, मनीष कुमार को बसंतपुर, जनार्दन प्रसाद वर्मा को शेखपुरा, जयेश कुमार सिन्हा को जहानाबाद, मो शाहब याहिया को रफीगंज का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
विनोद कुमार को जोकीहाट, अरुण कुमार को परसा बाजार, राज साहिल को इस्लामपुर, सुशील कुमार दास को दलसिंहसराय, रणवीर कुमार को खगड़िया, रंजन कुमार को रिविलगंज, संजय कुमार को पालीगंज, चंद्रशेखर सिंह को हिसुआ, अमित कुमार को संपतचक, शिवांशु शिवेश को घोघरडीहा, भवेश कुमार को अररिया, कमलेश कुमार प्रसाद को बगहा, संजीव कुमार सुमन को महुआ, नवीन कुमार को तेघड़ा, अजय कुमार को सरमेरा और अस्थावां, आशुतोष गुप्ता को बाढ़, सरोज कुमार बैठा को बरौली का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
परवेज आलम को मैरवा, अजय कुमार को पकड़ीदयाल, उदय कृष्ण यादव को आलमनगर, इंद्र कुमार मंडल को जयनगर, वीरेंद्र मोहन को मढ़ौरा, देवानंद को सुरसंड, रणधीर लाल को मोतिहारी, रविशंकर सिंह को अमरपुर, कुमार ऋत्विक को जहानाबाद और कपिलदेव कुमार को मनेर शहरी निकाय का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.