Bihar Train News: भागलपुर-जमालपुर रूट पर अगर पर यात्रा करने वाले हैं तो इस खबर पर एक नजर देना आपके लिए फायदेमंद होगा. दरअसल, आगामी 3 जुलाई यानी रविवार को रेलवे ने इस रूट की कुल 16 ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया है. साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर यात्रा करने से पहले एकबार ये सूची जरुर देख लें क्योंकि आपकी ट्रेन पूर्व की तरह इस दिन संचालित नहीं होगी.
नाथनगर-अकबरनगर के बीच रेलवे ब्रिज में गार्डर बदलने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस काम के लिए तमाम जरूरी उपकरण तैयार रखे गये हैं. इस काम के लिए 3 जुलाई को सुबह 8 बजे से ही रेलवे का ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक रहेगा.
साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर छह जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. ट्रेन यात्रा की प्लानिंग बनाये हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों के बारे में पता कर लेना सही रहेगा. दरअसल, पीरपैंती स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर 06 जुलाई तक कई चरणों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. वहीं, 03 जुलाई को नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने के काम को लेकर मेगा रेल ब्लॉक किया जायेगा.
कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. 2 जुलाई को जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 3 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
Also Read: Bihar Flood 2022: कटिहार में बाढ़ की तबाही का मंजर देखने गये दो बच्चे, तेज धार में बहकर लापता, मचा कोहराम
2 जुलाई को कामाख्या से खुलकर भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जायेगी. दो जुलाई को ही अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस बांका-जसीडीह -किऊल के रास्ते भागलपुर आयेगी.
-
15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
-
13419/13420 भागलपुर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
-
03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
-
05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
-
05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर
-
03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
-
03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
-
05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर
-
03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर
-
05404 गया-जमालपुर पैसेंजर
-
भागलपुर-लोकमान्य तिलक तिलक दादर एक्सप्रेस(12335) : बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते
-
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस(12367) बांका-जसीडिह-किऊल के रास्ते
-
गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604): दुमका-जसीडीह के रास्ते
-
गया-हावड़ा एक्सप्रेस(13024) : किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते
-
(13409/13410) मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस 03 जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी.
-
(03431/03432) साहिबगंज-जमालपुर – साहिबगंज एमईएमयू 03 जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी.
-
05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.
-
ट्रेन नंबर 03038 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल 02 जुलाई को एक घंटे एवं 06 जुलाई को भी एक घंटे विलंब से चलेगी.
-
05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई व 06 जुलाई को 90 मिनट और 30 जून को एक घंटे लेट चलेगी.
-
13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस को 05 जुलाई को रास्ते में उपयुक्त रूप से नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
भागलपुर रेलखंड की महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 05 जुलाई को कहलगांव तक ही चलेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan