24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Scholarship: बिहार बोर्ड ने स्कॉलरशिप के लिए जारी की इंटर टॉपरों की लिस्ट, देखें पूरी सूची

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उन टॉपरों की सूची जारी कर दी है, जिन्हें इस साल राष्ट्रीय छात्रवृति मिलेगी. बिहार बोर्ड ने अपनी बेवसाइट नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीमों का कटऑफ लिस्ट जारी कर दिया है.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उन टॉपरों की सूची जारी कर दी है, जिन्हें इस साल राष्ट्रीय छात्रवृति मिलेगी. बिहार बोर्ड ने अपनी बेवसाइट नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीमों का कटऑफ लिस्ट जारी कर दिया है. इस कटऑफ लिस्ट में शामिल सभी छात्रों को स्कॉलरशिप से जोड़ा जाएगा.

3 लाख 50 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप

इस स्कीम के तहत 3 लाख 50 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप दी जायेगी. छात्र जो भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किये थे, वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं.

साइंस स्ट्रीम में 357 अंक लाने होंगे

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/sites/default पर क्लिक करके भी कटऑफ लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिस्ट में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्र और छात्राओं को साइंस स्ट्रीम में 357 अंक लाने होंगे. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के सामान्य श्रेणी के लिए 372 अंक लाने होते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम के सामान्य श्रेणी के छात्र के लिए 378 और छात्राओं के लिए 376 अंक निर्धारित की गयी है.

कक्षा 12वीं का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्ट्रीम वाइज छात्रों के नाम, रोल नंबर, पैरेंट्स के नाम के साथ अंक भी जारी किया है. वर्ष 2021 में सेकेंड डिवीजन से पास हुए छात्रों ने भी इस स्कीम का लाभ लिए थे. इस साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है. इस स्कीम में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए और 72 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्रा भी इसमें शामिल हो पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें