बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र की ऐजनी पंचायत के गढ़पुरा क्षेत्र की सीमा से सटे चकदह बहियार से वर्षों से लंबित जलनिकासी को लेकर गुरुवार को सुगर मील हसनपुर के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. जलनिकासी व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे सुगर मील के कार्यपालक गन्ना उपाध्यक्ष शंभु राय, उपप्रबंधक अमित कुमार एवं उपाध्यक्ष सुग्रीव पाठक किसानों से राय मशविरा किया और कैसे इसका स्थायी हल हो इस पर विमर्श किया गया. कार्यपालक गन्ना उपाध्यक्ष शंभू राय ने निरीक्षण के दौरान बताया कि उक्त बहियार के जल प्लावित जमीन से जलनिकासी की व्यवस्था हो जाये, तो महज चीनी मील से छह किलोमीटर दूरी पर तकरीबन 12 लाख क्विंटल गन्ने का न सिर्फ उत्पादन हो सकता है, बल्कि किसानों के आर्थिक समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं.
कार्यपालक गन्ना उपाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि अगर हम अनुमानित किसानों की इनकम की बात करें, तो लगभग 40 करोड़ रुपये तक हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से भी जलनिकासी को लेकर कई बार निरीक्षण और प्रयास चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग प्रधान सचिव, जल संसाधन मंत्री, गन्ना मंत्री, डीएम से भी गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मगध चीनी मील हसनपुर और किसानों के सहयोग से जलनिकासी की कोशिश प्रारंभ की गयी है. उन्होंने कहा कि अब किसान भी काफी एक्टिव मोड में हैं. इस बहियार से जलनिकासी व्यवस्था कै लेकर हसनपुर चीनी मील किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं.
Also Read: बिहार के कोसी, कमला व भूतही बलान नदियां उफान पर, गंडक बराज से छोड़ा गया दो लाख 64 सौ क्यूसेक पानी
किसानों के इतने बड़े इनकम के साधन को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार, विभाग और अधिकारियों के साथ किसानों को भी जगना होगा. यहां के किसान जलनिकासी के लिए हर तरह से तैयार हैं. जलनिकासी समस्या के समाधान के लिए निरीक्षण करने हसनपुर चीनी मील के पदाधिकारियों के साथ प्रगतिशील किसान सह वरिष्ठ किसान नेता रामनरेश यादव, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेता जयप्रकाश चौधरी उर्फ बमबम चौधरी, सिंहमा पंचायत के मुखिया रामप्रीत ठाकुर, मालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह, प्रगतिशील किसान चंदन कुमार, राजकिशोर सिंह, कैलाश सिंह, रामशंकर राय, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, भगवान राय एवं मनेष राय समेत दर्जनों किसान पहुंचे थे.