23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Assistant की मदद से WhatsApp पर बिना टाइप किये भेजें मैसेजेस, जानें आसान ट्रिक

जब भी आपको लम्बे मैसेजेस टाइप करना हो आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह जरुरत के समय काफी काम की साबित हो सकती है.

WhatsApp Tips and Tricks: हम सभी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. इसका इस्तेमाल हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमें काफी लम्बे मैसेजेस टाइप करनी पड़ती है. आज जिस ट्रिक के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसका इस्तेमाल करके आप बिना टाइप किये काफी लम्बे मैसेजेस भेज सकेंगे.

कैसे भेज सकेंगे मैसेजेस

WhatsApp के पास भले ही वॉइस मैसेज फीचर है. लेकिन, इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके Android स्मार्टफोन के Google Assistant की जरुरत पड़ेगी. मैसजे भेजने के लिए आपको अपने Google Assistant या फिर वर्चुअल असिस्टेंट से WhatsApp मैसेज भेजने को कहना होगा. उसके बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होगी, सारा काम Google Assistant ही आपके लिए कर देगा. इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपने Google Assistant को एक्टिवेट करना होगा. ध्यान में रखें की आपका Google Assistant आपकी आवाज पहचानता हो. आप इस ऐप को झट से खोलने के लिए इसे अपने होम स्क्रीन पर भी सेट कर सकते हैं. एक बार आपने इन सभी स्टेप्स को पार कर लिए ऑटो अब बारी आएगी बिना टाइप किये मैसजे भेजने की.

Also Read: स्मार्टफोन की बैटरी जल्द हो जाती है खत्म? टेंशन न लें, आजमाएं ये आसान तरीके
ऐसे भेजें WhatsApp पर बिना टाइप किये मैसेज

  • Step 1: अपने स्मार्टफोन पर Google Assistant ऐप को खोल लें

  • Step 2: Google Assistant खुलते ही उसमे आपको एक माइक ब्लिंक करता हुआ दिखाई देगा. आपको सिर्फ “Send a WhatsApp Message to XXXXXX ( जिसे मैसेज भेजना है उसका नाम)” वॉइस कमांड पर डालना है. ध्यान में रखें की आप जिसका भी नाम इनपुट पर डाल रहे हों आपने उनका नाम सही तरीके से सेव करके रखा है हो. अगर आपने गलत नाम या नंबर इनपुट में डाल दिया तो यह आपके लिए एक काफी बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है.

  • Step 3: इसके बाद आपका Google Assistant आपसे उस व्यक्ति को मैसेज करने की अनुमति लेगा. आपको सिर्फ अपना मैसेज बताना है जो आप आप भेजना चाहते हैं.

  • Step 4: इसके ठीक बाद Google Assistant आपको मैसेज सेंड करने से पहले टाइप करके दिखायेगा .

  • Step 5: Google Assistant इसके बाद आपसे टाइप किये हुए मैसेज को सेंड करने की अनुमति लेगा. आपको सिर्फ Okay कहना होगा और आपका मैसेज भेज दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें