12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Rules: 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, गैस की कीमत से लेकर आधार से जुड़ा है मामला

New Rule Changes 1 July 2022: जुलाई की पहली तारीख से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें आधार पैन लिंक, रसोई गैस की कीमत, क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस सहित कुछ जरूरी बदलाव शामिल हैं.

1 July 2022 New Rules: आनेवाली जुलाई की पहली तारीख से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें आधार पैन लिंक (Aadhaar PAN link), रसोई गैस की कीमत (LPG Price), क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस (Cryptocurrency TDS) सहित कुछ जरूरी बदलाव शामिल हैं. आप भी जान लीजिए इनके बारे में-

होम लोन ईएमआई

1 जुलाई 2022 से ऐसे होमलोन ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी, जिनके होमलोन का रीसेट डेट 1 जुलाई, 2022 है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद सभी बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होमलोन महंगा कर दिया है. कितना महंगा हुआ है आपका लोन, इस बारे में जानने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.

Also Read: Home Loan Calculator: ये ट्रिक अपनायेंगे, तो 5000 रुपये कम हो जायेगी आपके होम लोन की EMI, ब्याज भी बचाएं

रसोई गैस की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव होता है. पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियां प्रत्येक महीने की एक तारीख को एलपीजी की कीमत तय करती हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 1 जुलाई से रसोई गैस की कीमतें बढ़ सकती हैं.

आधार पैन लिंक

आधार से पैन को लिंक करने को लेकर सरकार पहले से अलर्ट जारी कर चुकी है. 30 जून को आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अब तक आधार से पैन को लिंक नहीं कराया है, तो फौरन करा लें. वरना आपका पैन कार्ड ब्लॉक हो सकता है और जुर्माना भी लग सकता है.

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस

1 जुलाई 2022 से सभी क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस का भुगतान करना होगा, चाहे वह फायदे में बेचा गया हो या घाटे में. क्रिप्टो में निवेश पर टीडीएस लगाने से सरकार क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन के ठिकानों का पता लगा सकेगी. वित्त वर्ष 2022-23 से क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30% टैपिटल गेन टैक्स लगने लगा है.

डीमैट अकाउंट की केवाईसी

अगर आप भी शेयर मार्केट से जुड़े हैं और आपके पास भी डीमैट अकाउंट है, तो 30 जून से पहले अपने अकाउंट का केवाईसी अपडेट करा लें. अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं कराया है, तो आपका खाता अस्थाई रूप से बंद किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें