Bihar News: देशभर में 1 जुलाई से प्लास्टिक बैन होने जा रहा है. इसे अब ज़ोर – शोर से लागू कर दिया जाएगा. सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लागू हो रहा है. इसको लेकर आज यानी 30 जून को कोसी-पूर्व बिहार-सीमांचल के 13 जिलों के 59 स्कूलों में एक साथ करीब 12 हज़ार से अधिक बच्चों के बीच जागरूकता अभियान की जोश गूंजी.
इस अवसर पर, हर सेंटर पर प्रभात खबर के साथी गये और वहां स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों के साथ मिल कर बच्चों को इस बात की शपथ दिलायी गयी कि वो प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसके साथ ही वे अपने साथियों व अभिभावक को भी प्लास्टिक का उपयोग करने से रोकेंगे-टोकेंगे और वैकल्पिक सुझाव देंगे.
प्रभात खबर के इस अभियान में लगभग 12 हजार से अधिक बच्चे (सभी सेंटरों के स्कूलों को मिला कर) शामिल हुए. जिसमे कटिहार के 6 स्कूलों से 3000 बच्चे शामिल हुए, वहीं पूर्णिया के 6 स्कूलों के 2000 बच्चों ने शपथ ग्रहण किया.
किशनगंज में 2 स्कूलों से 150 बच्चे, सहरसा के 7 स्कूलों से 1000 बच्चे, खगड़िया के 5 स्कूलों से 700 बच्चे, मधेपुरा के 4 स्कूलों से 3000 बच्चे, जमुई के 6 स्कूलों से 2000 बच्चे , बांका के 7 स्कूलों से 1500 बच्चों ने शपथ लिया.
लखीसराय के 2 स्कूलों से 1200 बच्चे, मुंगेर के 6 स्कूलों से 1200 बच्चे, सुपौल के 2 स्कूलों से 600 बच्चे व भागलपुर के 6 स्कूलों से 3000 बच्चो ने शपथ ग्रहण कर एक मिशाल कायम की है.
बच्चों ने कहा कि वो अपने घर में भी परिवारजनों को प्रभात खबर के अभियान में शामिल होने को कहेंगे. सभी स्कूलों के प्राचार्य ने इसके लिए प्रभात खबर को साधुवाद दिया .
बता दें, ये बैन केवल सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगाई गई है. एकल उपयोगिता वाली प्लास्टिक, यानी वैसे प्लास्टिक जिनकी उपयोगिता कम और प्रदूषण क्षमता अधिक है. ऐसे प्लास्टिक के निर्माण, आयत, भण्डार, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. प्लास्टिक बैन उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा.
प्रस्तुति: चेतना प्रकाश