11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Hockey Team पर कोरोना का साया, स्ट्राइकर गुरजंत और कोच ग्राहम रीड सहित 5 खिलाड़ी पॉजिटिव

हॉकी इंडिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की तैयारी कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दो खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के एक सूत्र ने बताया, गुरजंत और ग्राहम रीड संक्रमित हो गए हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के तैयारी शिविर पर बृहस्पतिवार को कोरोना का प्रकोप दिखा जब स्ट्राइकर गुरजंत सिंह और मुख्य कोच ग्राहम रीड सहित पांच खिलाड़ी वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए. बुधवार सुबह आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था. संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं और उन्हें यहां पृथकवास पर रखा गया है.

हॉकी इंडिया ने किया खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि

हॉकी इंडिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की तैयारी कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दो खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के एक सूत्र ने बताया, गुरजंत और ग्राहम रीड संक्रमित हो गए हैं. टीम का वीडियो विश्लेषक अशोक कुमार चिन्नास्वामी भी पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: Varinder Singh: ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ी का निधन, WC में किया था कमाल

आशीष कुमार तोप्नो भी कोरोना की चपेट में

गुरजंत के अलावा पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी आशीष कुमार तोप्नो हैं. यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परिसर में चल रहे शिविर में 31 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, पवन, ललित कुमार उपाध्याय, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास शामिल हैं. खिलाड़ी एफआईएच हॉकी प्रो लीग में बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद शिविर में पहुंचे हैं. शिविर 23 जुलाई को संपन्न होगा जिसके बाद टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होगी.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18819 नये मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 18,819 नये मामले सामने आए हैं. देश के अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख चार हजार 555 है. देश में 39 नई मौतों के साथ संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या पांच लाख 25 हजार 116 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें