24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज हिंसा के मास्‍टरमाइंड जावेद पंप का घर पूरी तरह से था अवैध, योगी सरकार ने HC को दिया जवाब

यूपी सरकार ने गुरुवार को कोर्ट में दाख‍िल किये गए अपने जवाब में कहा, 'जावेद मोहम्मद उर्फ पंप का घर गिराने से पहले हर पहलू का ध्यान रखा गया था. घर पूरी तरह से अवैध था. घर के किसी भी हिस्से का नक्शा पास नहीं कराया गया था. नक्शे के लिए कभी आवेदन भी नहीं किया गया था.

Prayagraj Violence: प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्टनमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा को लेकर गुरुवार को मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ पंप के घर को जमींदोज करने के मामले में सुनवाई की गई. यूपी सरकार की ओर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए/PDA) ने 24 घंटे में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी.

नक्शे के लिए कभी आवेदन भी नहीं किया

यूपी सरकार ने गुरुवार को कोर्ट में दाख‍िल किये गए अपने जवाब में कहा, ‘जावेद मोहम्मद उर्फ पंप का घर गिराने से पहले हर पहलू का ध्यान रखा गया था. घर पूरी तरह से अवैध था. घर के किसी भी हिस्से का नक्शा पास नहीं कराया गया था. नक्शे के लिए कभी आवेदन भी नहीं किया गया था. इसलिए घर को कानून के तहत ही गिराया गया है. जावेद ने प्रयागराज शहर को हिंसा की आग में झोंकने का काम किया है.’ राज्य सरकार की तरफ से अटाला हिंसा में जावेद पंप की भूमिका का भी जिक्र किया गया है.

क्‍या हुआ था प‍िछली सुनवाई में

जावेद पंप की पत्नी ने याचिका में मनमाने तरीके से मकान गिराने का आरोप लगाया है. आरोप है कि मकान खुद उनके नाम था जबकि नोटिस पति जावेद के नाम जारी किया गया था. याचिका में दोबारा मकान बनाकर दिए जाने, कथित तौर पर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. मंगलवार को प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से जवाब मांगा है. मंगलवार को बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दाखिल की गई जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. अब मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें