22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं जेनिटिकली फिल्मी हूं! डॉक्टर ने मेरा ब्लड ग्रुप यू/ए बताया है!, हिन्दी सिनेमा को लेकर बोले रणबीर कपूर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले है. एक्टर का कहना है कि 'फिल्मी' पैदा हुए थे! 'जन्म लेते ही डॉक्टर ने उनके ब्लड ग्रुप को U/A' घोषित कर दिया था!

शमशेरा में सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने करियर में पहली बार एक लार्जर दैन लाइफ हिंदी फिल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर संजू देने के चार साल बाद एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शमशेरा में एक्टर पहली बार डबल रोल में देखे जाएंगे. अब ‘आरके टेप्स’ टाइटल वाले थ्री एपिसोडिक में रणबीर ने हिन्दी सिनेमा के प्रति अपने प्यार को बताया है. आरके ने स्वीकार किया कि वह ‘फिल्मी’ पैदा हुए थे! सुपरस्टार का कहना है कि ‘जन्म लेते ही डॉक्टर ने उनके ब्लड ग्रुप को U/A’ घोषित कर दिया था!

रणबीर कपूर ने हिन्दी सिनेमा को बताया अपना फर्स्ट लव

वीडियो में रणबीर कहते हुए दिखते हैं, “सिनेमा हॉल की दुनिया का अपना ही जादू होता है… बड़ा पर्दा, सराउंड साउंड, पॉपकॉर्न और समोसे की खुशबू… और हर बार एक ब्रांड न्यू वर्ल्ड की जर्नी पर निकलना…खासकर जब आप फुल-ऑन हिंदी पॉटबॉयलर में डूबे होते हैं… और इसके अलावा 300 अन्य लोग होते हैं जो हंस रहे होते हैं, रो रहे होते हैं!”

रणबीर कपूर में है फिल्मी कीड़ा

रणबीर कपूर आगे कहते हैं, “मेरे अंदर एक कीड़ा है. ऐसा कीड़ा, जो वायरस से भी खतरनाक है. पुनर्जन्म का, रिवेंज का, बर्फीले लैंडस्केप में शिफॉन की साड़ी का और बारिश में प्यार का इजहार करने का कीड़ा. जब हीरो विलेन को पंच मारता है तो ‘ढिशुम’ के साउंड इफेक्ट का कीड़ा, हीरो की एंट्री पर ‘सीटी’ और उसकी डायलॉग डिलीवरी पर जोर से तालियां बजने का कीड़ा. हिंदी सिनेमा का कीड़ा. यह होना ही था, क्योंकि मेरे पैरेंट्स, ग्रैंड पैरेंट्स और ग्रेट ग्रैंड पैरेंट्स, अंकल और आंटी और यहां तक कि मेरे चचेरे कजिन भी एक्टर्स हैं. इस तरह मैं जेनेटिकली ‘फिल्मी’ हूं.”

Also Read: Mom To Be आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह संग दिए स्टाइलिश पोज, फंकी सनग्लासेस में दिखाया स्वैग
ये है शमशेरा की कहानी

शमशेरा की कहानी काल्पनिक शहर काजा के बैकग्राउंड में फिल्माई गई है. एक क्रूर दबंग जनरल शुद्ध सिंह ने एक लड़ाकू जनजाति को कैद करके… उनको गुलाम बनाकर रखा है, जहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पहले गुलाम बना, बाद में अपने कबीले के लिए लीजेंड बन गया. वह अपने लोगों की आजादी और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है. उसका नाम शमशेरा है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें