Bareilly News: बरेली-नैनीताल हाईवे पर बुधवार को एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौत गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र के पतरासी गांव निवासी जसपाल (25 वर्ष) की भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सहेरा पचपेड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि जसपाल भोजीपुरा के गांव पैगा निवासी अपनी बहन मुन्नी के घर गया था. जहां से शाम को बहनोई आंगन लाल और भांजे के साथ बहेरपुरा की बाजार से खरीदारी करने को गया. यहां से वापस लौटते समय जब उनकी बाइक सहेरा पचपेड़ा इलाके में पहुंची, तभी तेजी से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी
इसमें तीनों बाइक सवार जमीन पर गिरकर घायल हो गए, लेकिन जसपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जसपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही दो अन्य घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जसपाल की इलाज को ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
पति के साथ स्कूटी पर जा रही एक महिला रास्ते में बने स्पीड ब्रेकर पर गिर पड़ी. उसको गंभीर अवस्था में इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी देवकी नंदन ने पत्नी सीतू देवी को भर्ती कराया है. वह अपनी आंवला के बारी नगला गांव में रहने वाली बहन की बेटी के निधन होने के बाद आई थी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद