12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने पोती कालिख, मशीन काट कर ले भागे 11 लाख रुपये

गोपालगंज में चोरों ने दो एटीएम से 11 लाख रुपये की चोरी कर ली. इस दौरान बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कालिख पोत दिया था.

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक के पास मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गैस कटर से काट कर दो एटीएम से 11 लाख रुपये की चोरी कर ली. इस दौरान बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कालिख पोत दिया था. सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस ने मामले की जांच की. एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाला गया है.

लगभग 11 लाख रुपये की चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात में चार अपराधी कार से इंडिकैश एटीएम के पास पहुंचे थे. और फिर शटर तोड़ने के बाद उन लोगों ने गैस कटर से दोनों मशीनों के कैश बॉक्स को काट दिया. अपराधियों ने कैश बॉक्स से लगभग 11 लाख रुपये की चोरी कर ली है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि चोरी के वक्त तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के वक्त एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बलेनो कार नजर आ रही है.

22 जून को डाला गया था कैश 

इंडिकैश के दोनों एटीएम मशीन में 22 जून को कैश डाला गया था. पुलिस के मुताबिक अपराधियों द्वारा एटीएम में कैश रखने वाले बॉक्स को काटकर रुपये निकाले गये हैं. हालांकि एटीएम से कितनी राशि थी. इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकी है. पुलिस ने एटीएम कंपनी के अधिकारी और कर्मी से घटना के संदर्भ में स्टेटमेंट मांगा है.

Also Read: अग्निपथ के खिलाफ विधानसभा मार्च कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोका, कई युवा नेता गिरफ्तार
गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी 

थानाध्यक्ष धनंजय राय ने घटना के संबंध में हरदिया चौक पर लोगों से पूछताछ की है. मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि इंडिकैश कंपनी के अधिकारियों द्वारा अब तक किसी तरह का कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. और साथ ही घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी व सीवान में छापेमारी भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें