12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2022: होने वाली है 9623 युवाओं की सीधी भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

Sarkari Naukri 2022: छत्तीसगढ़ में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी (Government Jobs 2022) के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती करने की स्वीकृति का आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है.

Sarkari Naukri 2022: छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की रिक्त पदों पर योग्यतानुसार सीधी भर्ती (Chattishgarh Government Jobs) की जाएगी. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (Government Jobs 2022) ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया. उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की उनकी पात्रतानुसार जिले में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.

Also Read: JAC Board 12th Arts Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जल्द, अपडेट जानें
9623 युवाओं को मिलेगा लाभ

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो और भुंजिया वर्ग के शिक्षित 9623 युवाओं को इसका लाभ (Chattishgarh Government Jobs) मिलेगा. उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरिया, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, महासमुन्द, नारायणपुर, सूरजपुर और बलौदाबाजार के जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है.

छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया

अधिकारियों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को नियुक्ति (Direct Recruitment) दिए जाने के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था कि ‘विशेष पिछड़ी जनजाति’ (Government Jobs 2022) के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्यवाही की जाए.

Also Read: 7th pay commission: डाक विभाग में निकली नियुक्ति, सरकारी नौकरी करने के लिए जानें आवेदन प्रक्रिया
सीधी भर्ती करने की स्वीकृति का आदेश

इस निर्णय के अनुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी (Government Jobs 2022) के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती करने की स्वीकृति का आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को यह भी सूचित किया गया है कि इस संबंध में वित्त विभाग ने इस वर्ष 20 मई को सहमति प्रदान की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें