Dizo Buds P: Realme की ही सिस्टर ब्रांड Dizo ने भारत में अपना नया अफोर्डेबल Buds P ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. Dizo की तरफ से लाये गए इस Buds P ट्रू वायरलेस ईयरबड में हाफ-इन-ईय़र डिजाइन देखने को मिल जाता है. इन ईयरबड्स को भारत में काफी सस्ते कीमत में लॉन्च किया गया है और अपने प्राइस सेगमेंट में यह वन ऑफ दी बेस्ट साबित होने की क्षमता रखते हैं. तो चलिए इन ईयरबड्स के फीचर और कीमत से जुड़ी सभी बातों को जानते हैं डीटेल से.
Dizo के इन ईयरबड्स में कंपनी ने बड़े 13mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है. इन ईयरबड्स के कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इन ईयरबड्स में एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन का भी फीचर दिया गया है जो आसपास हो रहे आवाज को काफी हद तक दबा सकते हैं. जिसकी वजह से कॉल और म्यूजिक सुनते समय ज्यादा बेहतर और क्लियर साउंड क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलता है. Dizo की तरफ से आने वाले इन ईयरबड्स में आपको 88ms की Super Low Latency गेमिंग मोड भी देखने को मिल जाती है. आप इन ईयरबड्स को Realme Link ऐप की मदद से भी इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही इसके कंट्रोल्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं. इन ईयरबड्स में IPX4 की रेटिंग दी गयी है जो इसे कुछ हद तक पानी से बचाने में मदद करती है. इन ईयरबड्स को 10 मिनट चार्ज करके 4 घंटे तक इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Dizo Buds P को 1,599 रूपए में लॉन्च किया गया है. लेकिन, इंट्रोडक्ट्री ऑफर्स के तहत आप इन्हे Flipkart से 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इनमें Marble, Shady Blue और Dynamo Black कलर शामिल है. आप इन ईयरबड्स को 5 जुलाई से Flipkart के माध्यम से खरीद सकेंगे.