19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Climate Change: ग्रीनहाउस गैसों में कटौती नहीं की, तो भारत और पाकिस्तान में भविष्य में बढ़ेगा लू का कहर

Climate Change|Weather Forecast: ‘अर्थ्स फ्यूचर’ जर्नल में एक शोध प्रकाशित हुआ है, जिसने भारत और पाकिस्कान की चिंता बढ़ा दी है. इसमें कहा गया है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से भारत और पाकिस्तान में लू की घटनाएं बढ़ेंगी. अगर पेरिस एग्रीमेंट को लागू नहीं किया गया, तो जीवन मुश्किल होगा.

Climate Change|Weather Forecast: अगर भारत और पाकिस्तान ने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन (Green House Gas Emmission) में कटौती नहीं की तो दोनों देशों को साल 2100 तक प्रति वर्ष लू (Heat Wave) चलने की सामान्य से अधिक घटनाओं का सामना करना पड़ेगा. स्वीडन स्थित गॉथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के हालिया शोध में यह चेतावनी दी गयी है.

जलवायु परिवर्तन एक हकीकत है: शोधकर्ता

शोधकर्ताओं के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन एक हकीकत है और इस साल भारत व पाकिस्तान में बेहद उच्च तापमान दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में लू का प्रकोप बढ़ने की आशंका है, जिससे हर साल लगभग 50 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.

Also Read: Heat Wave Red Alert: उत्तर भारत में भीषण गर्मी-लू का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में होगी बारिश
…ऐसा नहीं होगा, अगर पेरिस समझौते को लागू किया जाये

शोधकर्ताओं के अनुसार, जब गर्मी का स्तर मनुष्य की सहन शक्ति से बाहर हो जायेगा, तब यह खाद्य वस्तुओं की कमी, मौतों और शरणार्थियों के प्रवाह का कारण बनेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर पेरिस जलवायु समझौते के तहत वैश्विक तापमान वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रभावी उपाय किये जाते हैं, तो ऐसा नहीं होगा.

Earths Future जर्नल में किया गया है परिदृश्यों का आकलन

‘अर्थ्स फ्यूचर’ जर्नल (Earths Future Journal) में प्रकाशित इस शोध में वर्ष 2100 तक दक्षिण एशिया में लू के दुष्प्रभावों से पनपने वाले विभिन्न परिदृश्यों का आकलन किया गया है. शोध पत्र के सह-लेखक डेलियांग चेन ने कहा, ‘हमने अत्यधिक गर्मी और जनसंख्या के बीच की कड़ी का पता लगाया है. सबसे अच्छे परिदृश्य, जिसमें माना गया है कि हम पेरिस समझौते में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहे, तो उसके तहत प्रति वर्ष लू चलने की दो अतिरिक्त घटनाएं सामने आने का अनुमान है, जिससे लगभग 20 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.’

50 करोड़ लोग लू से होंगे प्रभावित

चेन के मुताबिक, ‘लेकिन अगर देश ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में योगदान देना जारी रखते हैं, जैसा कि वे अभी भी कर रहे हैं, तो हमारा अनुमान ​​​​है कि प्रति वर्ष लू चलने की पांच अतिरिक्त घटनाएं दर्ज की जा सकती हैं. कम से कम 50 करोड़ लोग उससे प्रभावित होंगे.’ शोध में सिंधु और गंगा नदियों के अलावा सिंधु-गंगा के मैदानों को लू के खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील करार दिया गया है. यह उच्च तापमान और घनी आबादी वाला क्षेत्र है.

आबादी का मतलब ऊर्जा की अधिक खपत

चेन के अनुसार, लू और जनसंख्या के बीच की कड़ी दोनों दिशाओं में काम करती है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या का आकार तय करता है कि भविष्य में लू चलने की कितनी घटनाएं सामने आयेंगी, क्योंकि ज्यादा आबादी का मतलब ऊर्जा की अधिक खपत और परिवहन में वृद्धि के कारण कार्बन उत्सर्जन के स्तर में वृद्धि होना है.

भारत और पाकिस्तान के नेताओं से उम्मीद

चेन के मुताबिक, अगर उन जगहों पर नये शहर और कस्बे बसाये जायें, जो लू के प्रति कम संवेदनशील हैं, तो प्रभावित आबादी की संख्या में कमी लायी जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के नेता हमारी रिपोर्ट पढ़ेंगे और इस पर विचार करेंगे. हमारे गणना मॉडल में लू से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक आंकी गयी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें