22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, कार सवार 5 युवकों की मौत, मोदी ने शोक जताया

राजस्थान में हुए एक भीषण सड़क हादसा में 5 युवकों की मौत हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. सोमवार की रात को जालोर में यह हादसा हुआ.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गयी है. जालौर के आहोर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गयी. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने उन परिवारों को इस दुख को सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा, ‘राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे.’

Also Read: Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में RSS संयोजक की हत्या के बाद बवाल, शहर में धारा 144 लागू

अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जालौर के चरली गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में दुख व्यक्त किया. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘जालोर के आहोर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.’

सोमवार देर रात हुआ हादसा

थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि आहोर के सेदरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें (कार में) सवार रामाराम प्रजापत (23), कमलेश प्रजापत (24), छगनलाल प्रजापत (24), दिनेश कुमार (24) और मानाराम (30) की मौत हो गयी.

चरली गांव के थे पांचों युवक

पुलिस ने बताया कि ये पांचों युवक दोस्त थे और आहोर के चरली गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात जालौर के आहोर-तखतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर हुआ. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें