Tractor-Trailer Death Case: अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम टेक्सास के सैन एंटोनियो में आज पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जहां एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोग मृत मिले. जिसमें से 16 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के प्रवासियों की तस्करी से जुड़े होने की आशंका है.
पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने बताया कि शाम करीब छह बजे मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर मौजूद शहर के एक कर्मी को स्थिति का अंदाजा हुआ. अधिकारी ट्रैक्टर-ट्रेलर के पास पहुंचा, तो उसने उसके बाहर जमीन पर एक शव देखा. दमकल विभाग के प्रमुख चार्ल्स हुड ने बताया कि जिन 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वो प्रचंड गर्मी की वजह से बीमार पड़े हैं. उनमें 12 वयस्क और चार बच्चे हैं. मरीजों का शरीर तप रहा था और ट्रेलर में पानी बिल्कुल नहीं था.
Also Read: संजय राउत का विवादित बयान, कहा- ‘जहलत’ एक तरह की मौत है और ‘जाहिल’ लोग चलती लाशों की तरह हैं…
मैकमैनस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे मानव तस्करी से जुड़े थे या नहीं. पिछले कुछ दशकों में मैक्सिको से अमेरिकी सीमा पार करने के प्रयास में मारे गए हजारों लोगों की घटना में यह सबसे घातक त्रासदी हो सकती है. इस मामले की जांच का नेतृत्व यू.एस. होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन की ओर से किया जा रहा है. (भाषा)
-
23 जुलाई 2017 : सैन एंटोनियो में वॉलमार्ट की पार्किंग में एक ट्रेलर में आठ प्रवासी मृत मिले. दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मामले में चालक को उम्रकैद की सजा दी गई.
-
20 फरवरी 2017: लीबिया में दो शहरों के बीच यात्रा करते समय 13 अफ्रीकी प्रवासियों की एक कंटेनर के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. ‘रेड क्रीसेंट’ की स्थानीय शाखा के अनुसार, कंटेनर में कुल 69 प्रवासी थे, जिनमें से अधिकतर माली के थे.
-
27 अगस्त 2015: ऑस्ट्रियाई पुलिस ने सुनसान जगह पर खड़े एक ट्रक को देखा, जिसमें इराक, सीरिया और अफगानिस्तान के आठ बच्चों सहित 71 प्रवासियों के शव थे. राजमार्ग के किनारे मिला ट्रक हंगरी से ऑस्ट्रिया आया था.
-
4 अप्रैल 2009: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कंटेनर के अंदर अफगानिस्तान के 35 प्रवासियों की दम घुटने से मौत. अधिकारियों ने बताया था कि कंटेनर में 100 से अधिक लोग थे.
-
9 अप्रैल 2008: थाईलैंड के रानोंग में एक ‘एयरटाइट रेफ्रिजेरेटेड’ ट्रक के पीछे बैठे बर्मा के 54 प्रवासियों की दम घुटने से मौत.
-
14 मई 2003: दक्षिण टेक्सास से ह्यूस्टन जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 19 प्रवासियों की मौत हो गई.
-
18 जून 2000: डोवर के इंग्लिश बंदरगाह शहर में एक ट्रक के अंदर चीन के 58 प्रवासी मृत मिले. हॉलैंड का यह ट्रक बेल्जियम से प्रवासियों को इंग्लिश चैनल के पार ले जा रहा था.