13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-7 Summit : पीएम मोदी ने यूक्रेन पर भारत का रुख किया स्पष्ट, शत्रुता तत्काल समाप्त करने की अपील

विदेश मंत्री विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की स्थिति स्पष्ट कर दी है. इसमें उन्होंने दोनों देशों की शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और आपसी संवाद के जरिए समस्या का समाधान निकालने की बात कही है.

म्यूनिख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने युद्धरत दोनों देशों (रूस-यूक्रेन) से शत्रुता को तत्काल समाप्त करने की अपील की है. इसके साथ ही, उन्होंने दोनों देशों से बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने की पेशकश की है. भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि दोनों देशों को आपसी शत्रुता तत्काल समाप्त कर देनी चाहिए और कूटनीति एवं संवाद के जरिए दोनों देशों को संकल्प तक पहुंचना चाहिए.

कूटनीति और आपसी संवाद से निकालें समस्या का हल

एक प्रेसवार्ता के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत के रुख के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्री विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की स्थिति स्पष्ट कर दी है. इसमें उन्होंने दोनों देशों की शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और आपसी संवाद के जरिए समस्या का समाधान निकालने की बात कही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के म्यूनिख में हैं. इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक वैश्विक नेताओं से बातचीत की.

खाद्य सुरक्षा संकट पर वैश्विक नेताओं से की बात

इसके साथ ही, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत में पूर्वी यूरोप में खाद्य सुरक्षा संकट पर बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष से विशेष रूप से कमजोर देशों में उपजे खाद्य संकट पर चर्चा की. विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक नेताओं से यूरोप के इन दोनों देशों के संघर्ष से कमजोर राष्ट्रों के सामने पैदा हुए खाद्य संकट पर विशेष बातचीत की.

Also Read: रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से यूरोपीय संघ की मुद्रास्फीति मई में रिकॉर्ड 8.1 प्रतिशत पर पहुंची
24 फरवरी के बाद ही रूस-यूक्रेन से बात कर रहे पीएम मोदी

भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आगे कहा कि इस साल की 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर शुरू की गई सैन्य कार्रवाई के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों से अशांति और शत्रुता को समाप्त करने की अपील करते आ रहे हैं. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर जेलेंस्की से कई बार फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अशांति और शत्रुता समाप्त कर बातचीत करने की पेशकश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें