13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: आज है 27 June , जानें मूलांक 9 के लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला है साल

Birthday Special Story: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 के लोगों को इस साल आपको बहुत सारी प्राप्तियां होने वाली हैं.

Birthday Special Story: जिनका जन्म अंक 9, 18, 27 हैं, उनका मूलांक 9 होता हैं, ऐसे के लोग अपनी बेबाकी और कभी न हारने के जज्बे के लिए जाने जाते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 के लोगों को इस साल आपको बहुत सारी प्राप्तियां होने वाली हैं. यदि आपके प्रेम जीवन की बात करें तो इस वर्ष आपके जीवन में कुछ उठापटक के बावजूद अपने प्रियतम से नजदीकियां बढ़ेंगी और आपके रिश्ते में घनिष्ठता आएगी.

आप उनके लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे. कभी अच्छे तोहफे लाना और कभी सैर करने के लिए जाना. इस वर्ष आपका रिश्ता बहुत मजबूत बनने का और आपका प्रियतम भी आपके व्यवहार के लिए आपसे बहुत खुश नजर आएगा.

मूलांक 9 के लोग अपने साथ काम करने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार रखें

मूलांक 9 के लोगों का यदि जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल के लिए जानने का प्रयास किया जाए तो नौकरी करने वाले लोगों को अपने काम में मजबूती प्राप्त होगी. आप अपने साथ काम करने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार रखें और उनके साथ बनाकर रखें क्योंकि इस साल आपके बहुत काम आ सकते हैं. इसके विपरीत यदि आपका व्यवहार अच्छा नहीं होगा तो वह आप के सबसे बड़े शत्रु बन जाएंगे.

मूलांक 9 के लोग के प्रयास तथा कौशल बहुत काम आएंगे

वर्ष के अंतिम महीनों में आपको पदोन्नति मिलने की संभावना रहेगी लेकिन तब तक आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा. व्यापारी वर्ग के लोगों को वर्ष की शुरुआत में कुछ पूंजी निवेश करने की आवश्यकता पड़ेगी यह आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आपके प्रयास और आपकी बुद्धि तथा आपका कौशल आपके बहुत काम आएंगे और इस वर्ष आप अपने व्यापार को विस्तार देने में कामयाब होंगे. आपको विदेशी माध्यमों से भी अच्छा काम मिल सकता है.

मूलांक 9 के लोग को काफी धन खर्च करना पड़ेगा

विद्यार्थियों को शुरुआत में कुछ परेशानी होगी लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां संभल जाएंगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष मध्यम रहने वाला है. आपके कंधों और जोड़ों में दर्द, पेट के रोग और सिरदर्द की समस्या बार-बार परेशान कर सकती हैं इसलिए इनके लिए आवश्यक उपचार की व्यवस्था रखें. आर्थिक तौर पर वर्ष की शुरुआत बेहतरीन रहेगी और आपको अनेक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है. वर्ष के मध्य में कुछ परेशानियां आएंगी और आपको काफी धन खर्च करना पड़ेगा लेकिन उसके बाद का समय आपको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें