13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News : बर्दवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोकल ट्रेन की बोगी पलटी, जानें कब हुआ हादसा

West Bengal News : रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10:05 पर खुलने वाली बर्दवान हावड़ा रेल लाइन की लोकल ट्रेन को जब कारशेड से बर्दवान रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर लेकर लाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ.

West Bengal News : पश्‍चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे साइडिंग (कारशेड ) से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार बर्दवान स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर जा रही बर्दवान हावड़ा रेलखंड की मेन लाइन की एक लोकल ट्रेन का एक बोगी लखीमाठ के पास सोमवार सुबह बेपटरी होकर पटरी पर ही पलट गयी. हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. क्योंकि उक्त लोकल ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था.

स्थिति को नियंत्रित करने का काम जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी ,आरपीएफ मौके वारदात पर पहुंच गये तथा उक्त बोगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है की बर्दवान रेलवे साइडिंग (कारशेड) से बर्दवान स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के दौरान ही उक्त हादसा हुआ. रेलवे अधिकारी इस दुर्घटना के बाद मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी है.

कब हुआ हादसा

रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी क्षतिग्रस्त लोकल ट्रेन के उक्त बोगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे थे. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10:05 पर खुलने वाली बर्दवान हावड़ा रेल लाइन की लोकल ट्रेन को जब कारशेड से बर्दवान रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर लेकर लाया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के पहले ही यार्ड के पास उक्त लोकल ट्रेन का एक बोगी पटरी से उतर कर पलट गया.

Also Read: Cancelled Trains List Today: 27 जून को 175 ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, देख लें ये लिस्‍ट
हादसा कैसे हुआ हुआ

किस कारण से यह हादसा हुआ है. इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया की जांच और अवलोकन के बाद ही पटरी से उतरने के कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि, शुरुआत में यह अनुमान लगाया गया था कि रेलवे ट्रैक के रखरखाव में कोई खराबी हो सकती है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि सिग्नलिंग के मुद्दे पर भी गौर किया जा रहा है. उक्त बोगी को ठीक करने का काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें