15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने महिलाओं को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गई पुलिस ने महिलाओं की डंडे से पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीएसपी ने कहा की महिलाओं की तरफ से हमला किया गया था.

मुजफ्फरपुर में छापेमारी के दौरान घर में घुसकर पुलिस द्वारा महिलाओं की डंडे से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है की पुलिस टीम घर में घुस कर सर्च करने लगती है. जब छापेमारी का महिला वीडियो बनाने लगती है तो पुलिस इसका विरोध करती है. इस दौरान उसका पुलिस पदाधिकारी से जमकर विवाद होता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विवाद के दौरान एक पुलिसकर्मी महिला को डंडे से पीटने लगता है. इससे चीख-पुकार मच जाती है. यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना को ले गायघाट के रामनगर की सरिता सिंह ने एसएसपी को आवेदन भी दिया है.

12-13 पुलिस कर्मी जबरन घर में घुसे 

महिला ने बताया कि वे लोग रात में घर में सो रही थी. इसी दौरान दारोगा कुमार प्रमोद, अनूप लाल समेत 12-13 पुलिस कर्मी जबरन घर में घुस गए और सामान इधर-उधर फेंकने लगे. यह देख उनके बेटे अक्षय ने पूछा कि किस केस में आप लोग यहां आये हैं. इतना सुनते ही पुलिस पदाधिकारी आग बबूला हो गये और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे, जिसका वहां मौजूद महिलाओं ने विरोध किया, तो वे लोग उन लोगों पर भी डंडे बरसाने लगे.

रात में घर में घुसने से गांव में हो रही बदनामी

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महिला को घर से बाहर आने के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे हैं. इस दौरान महिला और एक युवती खिड़की से वीडियो बना रही है और पुलिसकर्मी से सर्च वारंट की मांग करती हैं. पुलिस वाले कह रहे हैं कि आप बाहर आइये, आपको कागज दिखाया जाएगा. इसके बाद अंदर से ही काफी देर तक दोनों नोकझोंक करते हैं. फिर दरवाजा खोला जाता है. महिला कहती है कि आप लोग हमेशा इसी तरह रात को घर में घुस जाते हैं. इससे पूरे गांव में हमारी बदनामी हो रही है. आप लोगों पर हम केस करेंगे. बावजूद इसके पुलिस वाले तलाशी लेने में व्यस्त रहे.

Also Read: बिहार में 280 ग्रामीण सड़क और 84 पुलों को केंद्र से मिली मंजूरी, 1600 करोड़ रुपये होंगे खर्च
डीएसपी ने कहा पुलिस पर कर दिया था हमला

डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि शराब तस्कर दीपक सिंह वांटेड है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गायघाट पुलिस गयी थी. लेकिन, आरोपी अपने घर की महिलाओं को आगे कर दिया. जब पुलिस ने दीपक सिंह को दबोचा तो महिला समेत अन्य ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपित दीपक को भगा दिया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. लेकिन, पुलिस द्वारा पिटाई की बात गलत है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें