17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Araria News: अररिया में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, नग्न अवस्था में बच्ची को कराया गया मुक्त

जिले में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया वार्ड संख्या-08 में जेल से छूटकर आये वहशी दरिंदा द्वारा दस साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास किया गया. बच्ची के द्वारा शोरगुल मचाने पर उसे छुड़ाने के लिए आये लोगों के साथ दरिंदा ने मारपीट भी की. जिसको लेकर फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.

अररिया. जिले में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया वार्ड संख्या-08 में जेल से छूटकर आये वहशी दरिंदा द्वारा दस साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का प्रयास किया गया. बच्ची के द्वारा शोरगुल मचाने पर उसे छुड़ाने के लिए आये लोगों के साथ दरिंदा ने मारपीट भी की. जिसको लेकर फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.

मामले को लेकर बच्ची की मां ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिये आवेदन

मामले को लेकर बच्ची की मां ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में लिखी है कि उनकी दस साल की बेटी रविवार 26 जून के दोपहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी क्रम में 40 साल के मो.हारूण पिता-मो.कलाम बच्ची का हाथ पकड़कर जबरन खींचकर ले जाने लगा. बच्ची द्वारा प्रतिरोध करने पर बच्ची को दरिंदा जबरन उठाकर लेकर अपने साथ ले गया और अपने घर के बाहर खाली कमरे में ले जाकर जबरन उसका पैजामा खोलकर फेंक दिया और उनके शरीर के साथ अश्लील हरकत करने लगा. दरिंदा युवक दरिंदगी करता इसी क्रम में बच्ची के चिल्लाने पर मोसमात सबुन पति-स्व.मो.अख्तर उसे बचाने के लिए गयी तो उसके साथ दरिंदा हारूण मारपीट करते हुए लात मारकर नीचे गिरा दिया.

बच्ची की मां के सामने ही बच्ची के साथ दंरिदा, दरिंदगी को उतारू था

शोरगुल होने पर बच्ची की मां के आने पर भी बच्ची के साथ दंरिदा दरिंदगी करने को उतारू था और उनके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गयी. बच्ची को छुड़ाने के प्रयास में मौके पर पहुंचे 45 वर्षीय मो.यूसुफ पिता-स्व.हबीब को भी पटककर मारपीट करते हुए चांदी का चैन, नगद 13 सौ रुपये की छिनतई की बात आवेदन में की गयी है. अपने आवेदन में बच्ची की मां ने कहा कि हारूण के द्वारा बलात्कार करने की बात करते हुए हाल ही में जेल से आने और उसका किसी तरह का बाल बांका नहीं होने की धमकी दी. बच्ची को मुक्त कराने के बाद परिजन ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें