21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में नक्सलियों के ठिकानों पर छापा, एक क्विंटल विस्फोटक और हैंड ग्रेनेट बरामद, बड़ी साजिश नाकाम

नक्सल ग्रस्त बांका जिले में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिलुआ जंगल से सर्च अभियान के दौरान हथियार और विस्फोटक सामग्री की बरामदगी हुई है. बरामद सामानों में दो हैंड ग्रेनेड, दो मास्केट और एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट शामिल हैं.

बांका. नक्सल ग्रस्त बांका जिले में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिलुआ जंगल से सर्च अभियान के दौरान हथियार और विस्फोटक सामग्री की बरामदगी हुई है. बरामद सामानों में दो हैंड ग्रेनेड, दो मास्केट और एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट शामिल हैं. सभी सामानों को जमीन के नीचे छुपा कर रखा गगया था. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, आनंदपुर ओपीध्यक्ष जितेंद्र कुमार और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार दल बल के साथ शामिल थे.

जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था हथियार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट के आलावा हैंडग्रेनेट समेत अन्य हथियारों को बरामद किया है. नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिलुआ जंगल में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें यह सफलता हाथ लगी है. बरामद विस्फोटक और हथियारों को जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था.

भारी मात्रा में विस्फोटक को रखा गया था

दरअसल, बांका एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पिलुआ जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक को रखा गया है. प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी ने बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. एसपी ने निर्देश पर टीम ने पिलुआ जंगल में छापेमारी कर जमीन खोदकर विस्फोटक को बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इतने भारी मात्रा में विस्फोटक को छिपाकर रखा था.

अभियान आगे भी जारी रहेगा

बेलहर एसडीपीओ ने बताया कि नक्सलियों ने बांका-जमुई के सीमा पर स्थित आनंदपुर थाना क्षेत्र के पीलुआ जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को रखा था. छापेमारी के दौरान 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट, दो हैंड ग्रेनेड, दो जंग लगे मास्केट को बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें