मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का खिताब अपने नाम किया. मध्यप्रदेश की जीत ने 83 वर्ल्ड कप जीत की याद ताजा कर दिया. इस समय पूरा मध्य प्रदेश जीत के जश्न में डूबा हुआ है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी भावना को काबू में नहीं कर पाये और राज्य की जीत पर जमकर जश्न मनाया.
मध्यप्रदेश की जीत पर खुशी में हेलीकॉप्टर में ही झूम उठे शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही जीत की खबर मिली, अपनी खुशी नहीं रोक पाये और हेलीकॉप्टर में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किया और टीम के कोच चंद्रकांत पंडित और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव सहित पूरी टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने जीत कर कमाल कर दिया. हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं.
We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022
मध्य प्रदेश की टीम का होगा नागरिक अभिनंदन
रणजी ट्रॉफी पहली बार जीतने पर मध्य प्रदेश की टीम को बधाईयों का तांता लग गया है. इधर जीत से खुश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है कि टीम का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. शिवराज ने ट्वीट किया और लिखा, रणजी ट्रॉफी जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट- वीर रणबाकुरों का भव्य स्वागत होगा. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, रणजी ट्रॉफी मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया. इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं!