वृष-इस सप्ताह आर्थिक लाभ होगा. आपके कार्य पूर्ण तो होंगे किन्तु उनमें कुछ देरी हो सकती है.सप्ताह के प्रथम दिन की शुरुआत आनंदप्रद रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. समाज में अच्छे लोगों से भेंट होगी, जो आपके हितचिंतक रहेंगे. व्यापार-नौकरी में लाभ होगा. परिजनों की मदद से कार्य सम्पन्न होंगे.
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में शत्रु पक्ष द्वारा आपके विरोध में कई कार्य किये जायेंगे. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह आपकी उन्नति तथा प्रगति के मार्ग में वह अड़चन डालें और आपको आगे बढ़ने से रोकें. संभल कर हर फैसला लें और बाकी सब भोले शंकर पर छोड़ दें.
इस सप्ताह आपकी दैनिक जीवनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी. गृहस्थ जीवन में खर्च कलह का कारण रहेगा. भाई—बहन से विवाद बढ़ सकता है. सन्तान द्वारा सुख की अनुभूति करेंगे. परिवार के छोटों की उपलब्धि से मन प्रसन्न रहेगा.
इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा. हो सकता है बीमारी के इलाज के लिए लंबी यात्रा करनी पड़े एवं धन खर्च भी अधिक हो. बाहरी खाने से परहेज करें. पेट के रोगों की समस्या हो सकती है. इस पूरे सप्ताह तबीयत में निरंतर उतार-चढ़ाव रहेगा. उचित सावधानी रखना जरूरी है.
लकी डेट: 29,30,02
कलर: बैंगनी, हरा, पीला
लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, गुरुवार.
इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व से जल्दबाजी नाम के अवगुण को बाहर करने की कोशिश करें. यह ध्यान रखें कि यह आपके लिए बेहद जरूरी है, अन्यथा बड़े नुकसान के लिए भी तैयार रहना होगा आपको. किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले समय लें.
मंगलवार के दिन जब आप मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करने जाएं तो देसी घी का रोट, गुड़, केले, लाल रंग के फूल, सुपारी, जनेऊ, आदि उन्हें भेंट करें. हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ जरूर करें.