Mandar By-Election Result: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग 23 जून को खत्म होने के बाद सभी 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. अब सबकी निगाहें रांची के पंडरा में 26 जून को सुबह 8 बजे से होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं. मतगणना को लेकर आम जनता और समर्थकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. काउंटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा. काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया को ऐसे समझिए.
सुरक्षित रखी जाती है ईवीएम मशीन
वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन को सुरक्षा बलों की निगरानी में सुरक्षित कमरे में रखा जाता है. काउंटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है. मतगणना स्थल पर मतगणनाकर्मी व एजेंट को मास्क लगाना होगा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए वोटों की गिनती की जायेगी. मतों की काउंटिंग के दौरान चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने इलेक्शन एजेंटे के साथ मतगणना केंद्र पर रहने की अनुमति होगी.
पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
सबसे पहले पोस्टल वैलेट के मतों की गिनती होती है. इसके बाद ईवीएम मशीनों की गिनती शुरू होती है. इस दौरान अगर ईवीएम मशीन क्षतिग्रस्त होती है या किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो वहां पर मौजूद ऑफिसर तुरंत इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को देते हैं.
ऐसे तय होती है पारदर्शिता
काउंटिंग शुरू होने से पहले वहां पर मौजूद सभी पार्टियों के एजेंट से एक फॉर्म पर दस्तखत कराये जाते हैं. इसके बाद उस फॉर्म को पीठासीन अधिकारी के पास जमा करना होता है. ईवीएम की गिनती तभी शुरू होती है जब पोस्टल वैलेट की गिनती खत्म हो जाती है. इसके बाद हर राउंड की मतगणना के नतीजे मुख्य चुनाव अधिकारी को बताए जाते हैं. ऐसा तब तक चलता रहता है जब तक कि आखिरी नतीजे नहीं आ जाते हैं.
14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
रांची के मांडर उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर, कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की व एआईएमआईएम समर्थित उम्मीदवार देवकुमार धान समेत 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. किसके सिर पर ताज होगा, 26 जून को वोटों की गिनती के साथ तय हो जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra