रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में मुंबई और मध्य प्रदेश की टीम आपने सामने हैं. इस बार का फाइनल बेहद दिलचस्प है क्योंकि, एक तरफ 41 बार खिताब जीत चुकी मुंबई है वही दूसरे तरफ दूसरी बार फाइनल खेल रही मध्य प्रदेश की टीम है. फाइनल मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मध्य प्रदेश के साथ फाइनल मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने तीसरे सत्र में 4 विकेट खोकर 214 रन बना लिया था.
मध्य प्रदेश के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी है. हालांकि मध्य प्रदेश की टीम की भी कम नहीं आंका जा सकता है. जब सीरीज शुरू हुआ था तब किसी ने भी नहीं सोचा था की मध्य प्रदेश फाइनल में जगह बना पायेगा. मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत है. वही मध्य प्रदेश ने गुजरात, पंजाब और बंगाल जैसी मजबूत टीमों को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनायी है.
मध्य प्रदेश ने पहली बार फाइनल 1998-99 में खेला था. तब टीम के कप्तान चंद्रकांत पंडित थे. 23 साल पहले खेले गए फाइनल में कोच चंद्रकांत की अगुवाई वाली टीम कर्नाटक से हार गयी थी. अब इस बार चंद्रकांत के पास मौका है अपने अधूरे सपने को पूरा करने का. दूसरे ओर मुंबई टीम के कोच अमोल मजूमदार हैं.
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीम ने सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले 5 मैचों में मुंबई ने 2 मैचों में जीत हासिल किया है, वही 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमें इससे पहले 5 मैच में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. एक मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की थी. मुंबई को पहली पारी के आधार पर जीत मिली थी. मौजूदा सीरीज में मध्य प्रदेश ने 5 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज की है.
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें स्टार प्लेयर्स की बात करें तो इस बार आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हीरो साबित हुए रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की टीम में उपकप्तानी कर रहे हैं. इस बार रजत ने आईपीएल में एक शतक भी लगाया था. रजत पाटीदार ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में सबसे ज्यादा 506 रन बनाये हैं. अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर कुमार कार्तिकेय 5 मैचों में 27 विकेट चटकाये हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. वहीं मुंबई की तरफ से सरफराज खान ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 803 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में स्पिनर शम्स मुलानी ने इस बार कमाल किया है. उन्होंने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 37 विकेट झटके हैं.
मध्य प्रदेश: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (wk), शुभम एस शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (c), अक्षत रघुवंशी, पार्थ साहनी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव
मुंबई: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी.
Also Read: IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE