21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के BJP विधायक ललन कुमार के घर पर चला झारखंड सरकार का बुलडोजर, अतिक्रमण मामले में कार्रवाई

बिहार के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार के बाराहाट स्थित आवास पर झारखंड सरकार का बुलडोजर चला है. विधायक के घर के विवादित हिस्से को ढाहा गया. अतिक्रमण के मामले में ये कार्रवाई की गयी है.

Bihar News : बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती विधानसभा के भाजपा विधायक ललन कुमार के आवास पर झारखंड सरकार का बुलडोजर चला है. बुधवार को बीजेपी विधायक ललन कुमार के बाराहाट स्थित मकान से सटे सेल्टर को झारखंड पुलिस ने मेहरमा सीओ के नेतृत्व में जमींदोज कर दिया. यह कार्रवाई रांची उच्च न्यायालय के आदेश के बाद की गयी.

मकान से सटे सेल्टर को ढाहा

जानकारी के मुताबिक, पीरपैंती विधायक ललन कुमार का एक मकान बाराहाट में है. यह झारखंड के बॉर्डर एरिया में पड़ता है. इसी मकान से सटे एक सेल्टर का विवाद चल रहा था. रांची हाई कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में बुधवार को कार्रवाई की गयी और विवादित हिस्से को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जमीन के पीछे रहने वाले लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो, इसे देखते हुए ये कार्रवाई की गयी है.

क्या है विवाद

पीरपैंती विधायक ललन कुमार के मकान के पीछे के जिस विवादित हिस्से को गिराया गया है. उसे लेकर विवाद चल रहा था. वहां रहने वाले लोगों ने अपनी जमीन व मकान तक जाने के लिए सड़क की मांग करीब एक साल पहले ही झारखंड सरकार से की थी. यह जगह बिहार और झारखंड की सीमा पर है. विधायक का आवास बिहार के सीमा क्षेत्र में आता है. लेकिन उसके दक्षिणी भाग में उनके मकान से सटा सेल्टरनुमा एक आवास विवाद में था. बुधवार को मेहरमा के सीओ सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे और कार्रवाई की गयी.

Also Read: Bihar: करोड़ों की लागत से बनी ट्रेनों को मिनटों में फूंका, अब रैक नहीं होने के कारण यात्री झेल रहे सजा
बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप

झारखंड सरकार के द्वारा की गयी इस कार्रवाई मामले में विधायक ललन कुमार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आइ है जबकि उनके छोटे भाई व सचिव आलोक पासवान ने कहा कि मेहरमा सीओ ने जबरन ये कार्रवाई की है. इसे लेकर विधायक को पूर्व में कोई नोटिस भी नहीं दी गयी.

अतिक्रमण का मामला- सीओ

मेहरमा सीओ सुनील कुमार ने बताया कि अतिक्रमण से संबंधित यह मामला है. विधायक के आवास की मात्र तीन कट्ठा जमीन बंदोबस्त हुई है, बाकी जमीन पर अवैध निर्माण है जिसे अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नोटिस भेजने सहित सभी संवेधानिक प्रक्रिया पूरी की गई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें