12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Result 2022 : मैट्रिक में विकास गुप्ता व इंटर साइंस में आदर्श नारायण जिला टॉपर बने

मंगलवार को मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हुआ. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के छात्र विकास कुमार गुप्ता ने 491 अंक लाकर वह गुमला जिला टॉपर रहा.

मंगलवार को मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हुआ. संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के छात्र विकास कुमार गुप्ता ने 491 अंक लाकर वह गुमला जिला टॉपर रहा. वहीं इंटर साइंस में पालकोट प्रखंड के पंपापुर इंटर कॉलेज गुमला के छात्र आदर्श नारायण ने 463 अंक लाकर गुमला जिला टॉपर रहा. वहीं गुमला जिले का मैट्रिक का रिजल्ट 95.57 प्रतिशत रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि इस बार गुमला जिले के छात्रों ने मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन किया है. जो छात्र बेहतर प्रदर्शन किये हैं. वे आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए अच्छे मुकाम को प्राप्त करें.

विज्ञान संकाय के गुमला जिला टॉपर

पंपापुर इंटर कॉलेज के आदर्श नारायण 463

संत इग्नासियुस के सीमा कुमारी 447

संत इग्नासियुस के विवेक सोनी 446

उर्सुलाइन कॉन्वेट के महक कुमारी 445

उर्सुलाइन कॉन्वेट की प्रतिमा कुमारी 438

संत इग्नासियुस की अनुप्रिया मिंज 436

पंपापुर के हेमंत शर्मा 435

पंपापुर की प्रिया कुमारी 432

कंदर्प अपग्रेड प्लस टू के दीपक प्रधान 431

केजीवी गुमला की दीपा कुमारी 431

गुमला जिला के मैट्रिक टॉपरों की सूची

संत इग्नासियुस के विकास गुप्ता 481

सशिविमं बसिया के मयंक जायसवाल 479

माघी गर्ल्स हाई स्कूल सिसई 478

विवेकानंद सशिविमं बसिया 478

सीताराम सशिविमं भरनो 478

हाई स्कूल सुरसा कोटारी 478

संत जोसेफ हाई स्कूल करौंदाबेड़ा 475

संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला मेनका 475

आश्रम गर्ल्स हाई स्कूल सिसई वर्षा 475

संत जेवियर हाई स्कूल रोशनपुर 474

बीएन जालान कॉलेज : परिचिता कॉलेज टॉपर

सिसई. बीएन जालान कॉलेज सिसई का इंटर कॉलेज का रिजल्ट बेहतर रहा है. परिचिता केशरी 402 अंक लाकर कॉलेज में टॉपर रही है. वहीं मो जुन्नू रैन ने 326, प्रकृति मिश्रा ने 320, प्रिया पन्ना ने 317, संगीता कुमारी ने 310, अनिमा केरकेट्टा ने 304, अमिता कुमारी ने 300, सोनी कुमारी ने 297, निर्मला कुमारी ने 280, हर्ष लकड़ा ने 273, आशीष उरांव ने 273 अंक प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें