22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बिजली बिल बकाया रखने ‍वालों को साइबर अपराधी बना रहे निशाना, ऐसे फंसाते हैं लोगों को जाल में

धनबाद में साइबर अपराधी बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे हैं. खास कर बकाया रखने वाले, साइबर अपराधियों के सॉफ्ट टार्गेट पर है. इसके लिए वो उन्हें फोन कर एक निश्चित स्थान पर बुलाते हैं और घटना का अंजाम देते हैं

Cyber Crime In Dhanbad धनबाद : धनबाद में बिजली बिल बकाया रहने वाले लोगों को साइबर अपराधी निशाना बनाने लगे हैं. वो उपभोक्ताओं को एक खास नंबर से फोन कर बकाया पैसे की डिमांड करते हैं. अपराधियों के टारगेट में लंबे समय तक भुगतान न करने वाले उपभोक्ता ज्यादा रहते हैं. उन्हें डिस्कनेक्शन की धमकी देकर एक निश्चित स्थान पर बुलाया जाता है. जहां पैसे लेने के बाद वे फरार हो जाते हैं

इससे बचने के लिए उपभोक्ताओं को एक खास नंबर पर कॉल करने को कहा जाता है. कॉल करने पर साइबर अपराधी अब अपने आदमी को पैसे देने की बात कहते हैं. पैसे की लेन-देन के लिए साइबर अपराधी लोगों को एक खास जगह बुलाते हैं. जहां, उपभोक्ता से बकाया बिल का पैसा लेकर फरार हो जा रहे हैं. ऐसे ही फ्रॉड के कई मामले जेबीवीएनएल के कार्यालय में दर्ज होने के बाद मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने साइबर अपराधी के मोबाइल पर कॉल कर उनके द्वारा भेजे गये मैसेज मिलने की बात कही.

दूसरी ओर से साइबर अपराधी द्वारा बताया गया कि उनका आदमी कोर्ट मोड़ के पास डिस्कनेक्शन लिस्ट लेकर खड़ा है. लिस्ट से नाम हटाना है तो उसको पैसे देने होंगे. बाद में बिजली बिल घर भेज दिया जायेगा. साइबर अपराधी द्वारा बताये पते पर प्रभात खबर की टीम पहुंची. काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. उक्त नंबर पर फोन करने पर मोबाइल आउट ऑफ रीच हो गया.

मोबाइल नंबर 7076836004 से कर रहें कॉल और मैसेज :

मोबाइल नंबर 7076836004 से कॉल कर साइबर अपराधी पहले मैसेज भेजता है. इसमें लिखा होता है कि आपका पिछले माह का बिजली बिल बकाया है. तत्काल बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर रात 9.30 बजे आपके घर, प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. कभी-कभी उपभोक्ताओं को कॉल कर साइबर अपराधी बकाया भुगतान करने की बात कहते हैं और उनसे डिस्कनेक्शन लिस्ट से नाम हटाने के एवज में पैसे की मांग करते है.

अप्रैल से अबतक 40 से ज्यादा लोग बने निशाना :

जेबीवीएनएल के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल व मई माह में साइबर अपराधियों ने सबसे ज्यादा 40 उपभोक्ताओं को निशाना बनाया है. साइबर अपराधियों का शिकार बनने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत धनबाद एरिया बोर्ड के अलग-अलग डिवीजन व सबडिवीजन कार्यालयों में दर्ज करायी है. इससे पहले सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये कंस्टमर स्पोर्ट नंबर 9064762938 पर कॉल कर साइबर अपराधियों ने लोगों को अपना निशाना बनाया था.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें