9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya Train News: महाबोधि सहित 75 ट्रेनों का परिचालन शुरू, रैक उपलब्ध होते ही चलेगी लंबी दूरी की ट्रेनें

Gaya Train News: पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा धरना-प्रदर्शन के कारण स्थगित ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल करने की दिशा में 24 घंटे कार्य किया जा रहा है.

गया. केंद्र सरकार की सेना भर्ती अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली और खुलनेवाली 80 से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था. लेकिन, धरना-प्रदर्शन खत्म होने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन से मंगलवार को खुलने व गुजरनेवाली 75 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. वहीं छह ट्रेनों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अगले आदेश के बाद रद्द किये गये ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

धरना-प्रदर्शन के कारण स्थगित थी ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा धरना-प्रदर्शन के कारण स्थगित ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल करने की दिशा में 24 घंटे कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूमरे क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से धरना-प्रदर्शन के कारण स्थगित लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया. सीपीआरओ ने बताया कि चलायी गयी उपरोक्त ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की शेष एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रैक उपलब्ध होते ही तत्काल प्रारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही पूमरे क्षेत्राधिकार में चलने वाली एक्सप्रेस/इंटरसिटी ट्रेनों व प्रमुख पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आज से से प्रारंभ हो जायेगा.

महाबोधी और पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवली व खुलनेवाली ट्रेनें गाड़ी संख्या 12397 गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

80 हजार यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर से किया गया सहयोग

गया के रेलयात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर 06312224055 जारी की है. अब तक इस हेल्पलाइन से 80 हजार रेलयात्रियों को सहयोग किया गया. इन नंबर पर कॉल करनेवाले रेलयात्रियों को ट्रेनों के आने व जाने की जानकारी दी गयी है. हेल्पलाइन नंबर पर कई रेलयात्रियों ने टिकट कैंसल करने के बारे में जानकारी प्राप्त की. फिलहाल हेल्पलाइन नंबर जारी रहेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन इंटरनेट बंद हो जाने के बाद रेलयात्रियों को ट्रेनों के बारे में सटीक जानकारियां नहीं मिल पा रही थीं. इस कारण हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.

Also Read: Bihar Train News: बिहार से गुजरनेवाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आज से शुरू, पटना जंक्शन पर बढ़ी हलचल
गया-कामाख्या सहित मंगलवार को छह ट्रेनें रही रद्द

गया रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी खोला गया है. इस काउंटर पर रेलयात्रियों को ट्रेनों के साथ-साथ रेल टिकट के बारे में भी जानकारियां दी जा रही हैं. रेलवे के अनुसार मंगलवार को गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन, गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन, गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन व डेहरी-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन रद्द रहा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनों का रैक नहीं मिलने के कारण परिचालन नहीं किया गया. रैक मिलते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें