15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Board 10th-12th Result शिक्षा मंत्री ने किया जारी, कहा स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था और होगी बेहतर

JAC Board 10th-12th Result: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूल के बराबरी पर पहुंच गया है. सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के बराबर जैक के विद्यार्थियों का रिजल्ट हुआ है. साथ ही जैक ने रिजल्ट भी पहले जारी किया है. उन्होंने कहा कि और बेहतर करने का प्रयास होगा.

Jharkhand News Update: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूल के बराबरी पर पहुंच गया है. राज्य के सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के बराबर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के विद्यार्थियों का रिजल्ट हुआ है. साथ ही जैक ने रिजल्ट भी पहले जारी किया है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे काफी प्रतिभावान हैं. आने वाले समय में पढ़ाई को और बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा. रिजल्ट और भी बेहतर होगा. श्री महतो ने मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट प्रकाशन समारोह में बोल रहे थे. कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं, वे आगे और मेहनत करें.

जल्द शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द शुरू होगी. प्लस टू में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. हाइस्कूल में आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जा रहा है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 61 हजार शिक्षकों का पद सृजित किया जा रहा है.

मैट्रिक और इंटर साइंस में 90%से अधिक विद्यार्थी सफल

जैक अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने कहा कोरोना के कारण इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो टर्म में हुई़ 90 फीसदी से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं. मैट्रिक में 95.60 तो इंटर साइंस में 92.19 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. इस बार सीबीएसइ पैटर्न को लागू किया गया है़ धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह व संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने किया. जैक सचिव महीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

परीक्षा नहीं दे पाने का अफसोस

जगरनाथ महतो ने कहा : मैंने खुद वर्ष 2020 में wथा. इस वर्ष परीक्षा में शामिल होता, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सका. परीक्षा में शामिल नहीं होने का अफसोस है.

इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद होगी पुरस्कार की घोषणा

इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर को पुरस्कृत करने संबंधी घोषणा की जायेगी. जैक ने फिलहाल मैट्रिक के टॉपर छात्रों के नाम की ही घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें