Maharashtra Political Crisis: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए अपने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को राज्य के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को करारा झटका लगने के एक दिन बाद पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को कहा था कि एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बाद में बताया था कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संपर्क हो गया है. शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायकों के सूरत के एक होटल में होने की खबर है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा है. (भाषा)
सूत्रों के मुताबिक, शिंदे शिवसेना के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं. इस बीच, राउत ने कहा कि एमवीए सरकार गिराने के लिए भाजपा का मध्य प्रदेश और राजस्थान” सरीखा पैंतरा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा, लापता विधायकों से जब हमारा संपर्क हो जाएगा तो वे वापस आ जाएंगे. शिंदे एक भरोसेमंद शिवसैनिक हैं. शिवसेना विश्वासपात्रों की पार्टी है और इसके कार्यकर्ता सत्ता और पद के लालच में नहीं आने वाले हैं. राउत ने कहा कि अगर शिंदे को मुख्यमंत्री को लेकर कोई गलतफहमी हुई है, तो उसे दूर किया जाएगा.
Also Read: एकनाथ शिंदे एक भरोसेमंद शिवसैनिक, सत्ता के लालच में नहीं आने वाले, सियासी घमासान पर बोले संजय राउत
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE