JAC 10th 12th Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के द्वारा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड रिजल्टआज जारी किया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी, 10वीं, 12वीं (JAC 10th 12th Result 2022) के परिणाम आज दोपहर 2:30 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री करेंगे. जैक 12वीं में आज सिर्फ साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा होगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र जैक की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. जानें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स लाने होंगे.
-
जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित हुई थी. जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार यानी 2022 में दो टर्म में ली गई थी.
-
फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 मार्क्स (ओएमआर शीट पर)
-
सेकंड टर्म – लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स
-
पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स
-
पास होने के लिए 80 मार्क्स का 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.
-
इंटर मार्क्स एड किए जाएंगे.
-
सभी विषयों में पास मार्क्स लाना जरूरी है.
-
यदि आपका 6 विषय है तो सभी विषयों में पास करना अनिवार्य है.
-
यदि पांच विषय है तो सभी पांच विषय में पास होना जरूरी है.
जैक 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर जाकर, ‘JAC Result 2022’ टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव होगा, एक्टिव लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: जेएसी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें.
Also Read: Jharkhand Board 10th Result 2022 LIVE: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में, यहां देखें नतीजे
Also Read: Jharkhand Board 12th Result 2022 LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट थोड़ी देर में, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
इस साल 2022 में JAC कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि JAC कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा 2022 सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की गई थी.