पटना में सोमवार को 19 नये कोरोना मरीज मिले. इनमें एक-एक मरीज दिल्ली, कोलकाता और अमेरिका से पटना आया है. इससे एक दिन पूर्व रविवार को पटना में 37 कोरोना मरीज मिले थे. सोमवार को भारत बंद और पल्स पोलियो अभियान शुरू होने के कारण कोरोना जांच में कमी आयी. आम दिनों में जहां रोजाना छह हजार जांच रोजाना हो रही थी, वहीं सोमवार को करीब चार हजार जांच की गयी है. पटना के सभी पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल, यूपीएचसी सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है. कोरोना के नये संक्रमण में राहत की बात यह है कि लगभग सभी मरीज घरों में ही ठीक हो जा रहे हैं.
एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो और गायनी विभाग की पीजी डॉक्टर व दो नर्स समेत पांच लोग कोविड संक्रमित पाये गये हैं. कॉलेज प्राचार्य होम आइसोलेशन में हैं. प्राचार्य ने बताया कि सोमवार को 49 लोगों के सैंपल की जांच की गयी, जिनमें दो लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव में एक प्राचार्य स्वयं व दूसरे अस्पताल के पास रहने वाला एक युवक है. वहीं, गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेणु रोहतगी ने बताया कि एक पीजी स्टूडेंट व विभाग की दो नर्स संक्रमित पायी गयी हैं. सभी होम कोरेंटिन हैं.
भागलपुर जिले में सोमवार को सात कोरोना पॉजिटिव जांच में पाये गये. इनमें पांच महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं. संक्रमित मरीजों में जेएलएनएमसीएच के नर्सिंग स्कूल का 21 वर्षीय छात्र हैं. वहीं शहर की 71 वर्षीया महिला, चंपानगर के 18 वर्षीय युवक व 49 वर्षीया महिला, बिहपुर शाहपुर की 50 वर्षीया महिला, नारायणपुर की 56 वर्षीया महिला व नारायणपुर चक्रमी का 12 वर्षीय किशोर है. जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29010 पर पहुंच गयी.
Also Read: पटना से तीन दिन बाद खुलीं राजधानी और संपूर्ण क्रांति, राजेंद्र नगर टर्मिनल से चली पांच और ट्रेनें
जिले के 362 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, तो कुल 28630 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 पर पहुंच गयी. जिले में कोरोना संक्रमण की दर जहां 0.11 प्रतिशत रही, वहीं रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत रहा. सिविल सर्जन डॉ उमेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि लोग कोविड गाइडलाइन का जरूर पालन करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें. घर में कई बार साबुन से अपने हाथ साफ करें.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE