15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: 22 जून से आद्रा नक्षत्र कर रहा प्रवेश, 24 को मॉनसून की झमाझम बारिश का अनुमान

झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय हो गया है. बारिश जारी है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है. 22 जून को आद्रा नक्षत्र प्रवेश कर रहा है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 जून को राजधानी और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

Jharkhand weather Update : झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय हो गया है. बारिश जारी है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है. 22 जून को आद्रा नक्षत्र प्रवेश कर रहा है. इसके साथ ही बेहतर बारिश की उम्मीद की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 जून को राजधानी और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान लगाया है. लोगों से पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने का आग्रह किया गया है.

फिलहाल सक्रिय रहेगा मॉनसून

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 से 24 जून तक राज्य के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होगी. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि अभी मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे पूरे राज्य में बारिश होगी.

24 घंटे में गोड्डा में हुई सबसे अधिक 54 मिमी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में करीब-करीब सभी जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है. सोमवार को राजधानी में मौसम का मिजाज दोपहर के बाद बदल गया. दोपहर में करीब एक घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई. राजधानी में करीब 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में गोड्डा में सबसे अधिक 54 मिमी बारिश हुई. चक्रधरपुर में 52, साहिबगंज में 48, पाकुड़ में 47 और राजमहल में 37 मिमी के आसपास बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. रांची का अधिकतम तापमान 31.4 तथा जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेसि रहा. डालटनगंज का अधिकतम तापमान भी गिरकर 36.1 डिग्री सेसि हो गया है.

आर्द्रा नक्षत्र 22 जून से, होगी अच्छी बारिश

आर्द्रा नक्षत्र 22 जून से शुरू हो रहा है, इस दिन शाम 7.35 बजे से यह नक्षत्र लग रहा है. जिसका समापन छह जुलाई को होगा. इस दिन रात्रि 9.10 बजे इस नक्षत्र का समापन होगा. पंडित कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि इस नक्षत्र में बारिश का अच्छा योग बन रहा है. आर्द्रा में भगवान को खीर, पुड़ी और आम अर्पित किया जाता है. भगवान से अच्छी बारिश की कामना की जाती है, ताकि खेत खलिहान अन्न से भरा-पूरा रहे. इस बार धनतेरस तक बारिश का संयोग बन रहा है, उस वक्त चित्रा नक्षत्र रहेगा. इस कारण मध्यम वृष्टि होगी. दुर्गा पूजा में भी बारिश का अच्छा संयोग बन रहा है. ज्ञात हो कि 26 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है और इस दिन कलश स्थापना है. इस बार देवी का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे शुभ माना जा रहा है. इस कारण बारिश का योग है. वहीं, 27 से हस्ता नक्षत्र शुरू हो रहा है, जिसका समापन 11 अक्तूबर को होगा. पूजा का समापन पांच अक्तूबर को हो रहा है. इस दिन विजयादशमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें