Varanasi News: अग्निपथ (Agneepath Scheme Protest) के विरोध में हुए हिंसा मामले में अलीगढ़ के टप्पल थाने में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र पर एफआईआर दर्ज हुआ है. बीएससी के छात्र पर आरोप है कि वह हिंसा वाले दिन अलीगढ़ में मौजूद था. जबकि छात्र का कहना की वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ही मौजूद था. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बीएससी का छात्र विपिन कुमार ब्रोचा हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है. बीएचयू छात्र पर आरोप है कि वह 17 जून को अलीगढ़-पलवल हाइवे स्थित कस्बा जटारी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की घटना में शामिल था.
बता दें कि अलीगढ़ के जटारी पुलिस चौकी में तोड़ फोड़ कर के आग लगा दी गई थी. उपद्रवियों द्वारा पुलिस की खड़ी गाड़ियों को तोड़ दिया गया था. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई थी. चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर के मुकदमा दर्ज किया है. अलीगढ़ पुलिस ने बीएचयू छात्र और उसके भाई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. जबकि छात्र का कहना की वो हिंसा वाले दिन बीएचयू में अपने हॉस्टल में था. छात्र के हॉस्टल के रजिस्टर पर उसका अटेंडेंस है.
छात्र को समझ में नहीं आ रहा है की पुलिस ने किस आधार पर उसपर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बीएचयू ब्रोचा हॉस्टल के वार्डन राम सागर का कहना है की अलीगढ़ पुलिस की छात्र विपिन के खिलाफ एफआईआर गलत लिखी है. पुलिस को इस तरह से गलत मुकदमा नही लिखना चाहिए. छात्र 30 अप्रैल से आज तक हॉस्टल मैं रह रहा है. हॉस्टल के मेस रजिस्टर पर उसका साइन है.