24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: खाली होने लगा मंत्री RCP सिंह का पटना स्थित सरकारी आवास, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बंगला आवंटित

केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को पटना स्थित अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ रहा है. बंगला मुख्य सचिव को आवंटित किया गया है. सोमवार को आरसीपी सिंह के बंगले से सामान निकाला गया.

बिहार में एक तरफ जहां अग्निपथ स्कीम को लेकर माहौल गरमाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ सियासी गलियारे में भी हलचल तेज है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में भारत सरकार के मंत्री आरसीपी सिंह का पटना स्थित सरकारी आवास खाली कराया जा रहा है. रविवार देर शाम से आवास के अंदर से सामान निकालने की प्रक्रिया जारी है. सोमवार सुबह भी सामान बाहर किये जाते रहे.

आरसीपी सिंह ने खाली किया बंगला

जदयू नेता सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को फिर से राज्यसभा जाने का मौका पार्टी की तरफ से नहीं दिया गया. आरसीपी सिंह को अब अपने बंगले से भी हाथ धोना पड़ गया है. दरअसल, आरसीपी सिंह पटना में जिस बंगले में रह रहे थे वो बंगला जेडीयू के विधान पार्षद संजय गांधी के नाम पर अलॉट था. लेकिन अब इस बंगले को सरकार ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के नाम पर आवंटित कर दिया है.

मुख्य सचिव को बंगला आवंटित

मुख्य सचिव को बंगला आवंटित हो जाने के बाद अब आरसीपी सिंह ने इस बंगले को खाली करना शुरू कर दिया है. सोमवार को भी सामान बाहर निकालने का सिलसिला जारी रहा. वहीं यह बंगला जिन संजय गांधी के नाम पर आवंटित था उन्हें अब 10 -एम स्टैंड रोड बंगला आवंटित कर दिया गया है. 7-स्टैंड रोड बंगला में अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी रहेंगे.

Also Read: Bihar Flood 2022: नेपाल ने भारी मात्रा में छोड़ा पानी, नूना नदी में बाढ़ से अररिया के कई इलाके जलमग्न
तरह-तरह की चर्चा

आरसीपी सिंह के बंगले के खाली किये जाने की खबर सियासी गलियारे व मीडिया में तेजी से फैली. लोग तरह-तरह की चर्चा करते दिखे. दरअसल, राज्यसभा टिकट को लेकर आरसीपी सिंह लगातार सुर्खियों में रहे. पार्टी के अंदर गुटबाजी की भी बातें सामने आयीं. हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका खंडन किया था.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें