सुनील कुमार झा
Jharkhand news Update : झारखंड सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों की पोशाक का रंग बदलेगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर पोशाक के रंग में बदलाव किया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेजा गया था. शिक्षा मंत्री ने सहमति दे दी है. साथ ही पोशाक का रंग भी तय कर दिया गया है. अब कक्षा एक से पांच और छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पोशाक का रंग व डिजाइन अब अलग-अलग होगा. अब तक सभी कक्षाओं के बच्चों की पोशाक का रंग एक ही होता था.
नये शैक्षणिक सत्र से बच्चों को बदले हुए रंग के अनुरूप पोशाक दी जायेगी. राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को नेवी ब्लू रंग का पैंट व गुलाबी रंग का शर्ट दिया जायेगा. बच्चों के टाई का रंग भी नेवी ब्लू होगा. वहीं छात्राओं को नेवी ब्लू रंग का स्कर्ट एवं गुलाबी रंग का शर्ट दिया जायेगा. वहीं कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों का पैंट हरा व शर्ट सफेद व हरा रंग का होगा. छात्राओं का सलवार हरा व शूट सफेद व हरा एवं दुपट्टा हरे रंग का होगा.
राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों की पोशाक के रंग में तीसरी बार बदलाव होने जा रहा है. सबसे पहले बच्चों की पोशाक का रंग ब्लू व नीला था. फिर वर्ष 2015-16 में इसमें बदलाव किया गया. वर्ष 2015-16 में पैंट का रंग मैरुन व शर्ट का रंग क्रीम कलर किया गया था. बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत पोशाक देने की योजना शुरू की गयी थी. राज्य में अब तक कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थी एवं नौवीं से 12वीं तक की छात्राओं को पोशाक दी जाती थी. इस वर्ष से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को भी पोशाक दी जायेगी.
राज्य के सरकारी स्कूलों के रंग में भी बदलाव किया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश पूर्व में ही जारी कर दिया गया है. स्कूलों का रंग रोगन अब हरे रंग से होगा. इस संबंध में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों की पोशाक के रंग में बदलाव किया गया है. अब तक सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पोशाक का रंग एक समान था. अब कक्षा एक से पांच व छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग रंग की पोशाक होगी.