पटना. मुजफ्फरपुर जिले में विधि व्यवस्था को लेकर कोचिंग संस्थानों को 24 जून तक बंद कर दिया गया है. उधर, सोमवार को पहली से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में भी छुट्टी कर दी गयी हैं. डीइओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गर्मी व उमस को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहेंगे.
अग्निपथ योजना पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शिक्षक संस्थानों पर प्रशासन की खास नजर है. जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत कार्रवाई की है. सभी कोचिंग संस्थानों पर पैनी नजर रखने का निर्देश भी जारी किया है. वहीं सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक-एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सरकारी व गैर सरकारी एजेंसी को अपने कार्यालय के सीसीटीवी को एक्टिव रखने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी समय इसका उपयोग कर सकें. रेलवे स्टेशन पर ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गयी है, जिससे संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है.
इधर, पटना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन 20 जून को नहीं होगा. इसे अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जून महीने के तीसरे सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन होना था. यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में नियुक्ति को लेकर पिछले तीन दिनों तक लगातार चले बवाल के बाद चौथा दिन (रविवार) शांतिपूर्ण रहा. बिहार पुलिस मुख्यालय को कहीं से कोई घटना या हंगामे की सूचना नहीं मिली. हालांकि सूबे के 15 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर 19 जून तक लगे प्रतिबंध को एहतियातन 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है.
एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिन के दौरान सरकारी संपत्ति नष्ट करने, आगजनी करने व तोड़फोड़ करने के आरोप में राज्य में कुल 145 प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 804 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. विधि-व्यवस्था को लेकर बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल प्रतिनियुक्त रहेंगे.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE