टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने बेंगलुरु में निर्णायक खेल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान लगातार पांचवां टॉस गंवाया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज की अगुवाई में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीरीज वर्तमान में 2-2 के बराबरी के स्तर पर है. टीम इंडिया दिल्ली और कटक में पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज में मजबूत वापसी कर चुकी है.
राजकोट में पिछले टी-20 आई में 82 रन की जीत दर्ज करते हुए, टीम इंडिया ने विजाग में दर्शकों के खिलाफ 48 रन की जीत दर्ज की थी. हालांकि टॉस ही एक ऐसी चीज है जिससे नये कप्तान ऋषभ पंत पांचों मैच में पीछे रह गये. जैसे ही वह फिर से टॉस हार गया, उसकी एक प्रतिक्रिया कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Also Read: IND vs SA T20: ऋषभ पंत को टीम में बने रहने के लिए रन बनाने होंगे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर की चेतावनी
भारत सीरीज के पांचवें टी-20 आई में अपरिवर्तित एकादश के साथ उतरा है. टीम ने सीरीज के सभी पांच मैचों में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को खेल में एक झटका लगा, क्योंकि उनके कप्तान टेम्बा बावुमा कलाई की चोट के कारण बाहर हो गये थे, जो उन्हें पिछले मैच के दौरान लगी थी. उनकी गैरमौजूदगी में केशव महाराज टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
🚨 Toss Update 🚨
South Africa have elected to bowl against #TeamIndia in the fifth & final T20I of the series.
Follow the match ▶️ https://t.co/uAE094Srh7 #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/XjlFe4GMdo
— BCCI (@BCCI) June 19, 2022
https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1538516288238399488
निगाहें ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भी होंगी, क्योंकि भारतीय कप्तान अब तक चार मैचों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. पंत ने अब तक श्रृंखला में केवल 57 रन बनाए हैं. पंत इस अंतिम अवसर को भुनाने का हर संभव प्रयास करेंगे. क्योंकि भारत की नजर घरेलू सरजमीं पर प्रोटीज के खिलाफ पहली बार टी-20 आई श्रृंखला में जीत हासिल करने के लिए होगी.
Also Read: IND vs SA T20: आखिरी मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी, तेज गेंदबाजों के दम पर सीरीज जीतना चाहेंगे ऋषभ पंत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद, भारतीय टी-20 आई टीम दो टी-20 मुकबालों के लिए आयरलैंड की यात्रा करेगी. पंत जहां इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की श्रृंखला के पांचवें मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ होंगे, वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करेंगे. टीम कह घोषणा कर दी गयी है. राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है.