14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: केस की पैरवी के लिए पूर्णिया में दारोगा ने मांगा घूस, निगरानी की जाल में फंसा, भेजा गया जेल

पूर्णिया जिले के बायसी थाना के दारोगा प्रणय मरांडी को निगरानी की टीम भागलपुर लेकर पहुंची जहां अदालत में पेशी के बाद दारोगा को जेल भेज दिया गया. दारोगा को 35 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया था.

Bihar News: पाक्सो के एक मामले में 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार पूर्णिया जिले के बायसी थाना के दारोगा प्रणय मरांडी को निगरानी की टीम ने शनिवार को भागलपुर के विशेष निगरानी अदालत में पेश किया. एके शर्मा की विशेष अदालत ने रुपये गिनती समेत अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित दारोगा को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज भेजने का निर्देश दिया.

कड़ी सुरक्षा में कोर्ट हाजत पहुंचाया गया

आरोपित दारोगा को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट हाजत ले जाया गया. निगरानी टीम गिरफ्तार दारोगा को प्रातःकालीन न्यायालय होने के कारण अल सुबह ही पूर्णिया से भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर लेकर पहुंच गयी थी. अदालत में समय पर आरोपित दारोगा को पेश किया गया.

35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ निगरानी ने पकड़ा

बता दें कि पटना से आयी निगरानी की टीम ने बायसी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक प्रणव मरांडी को परिवादी से 35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था. परिवादी द्वारा कहा गया है कि 17 सितंबर 2020 को आपसी जमीन विवाद हुआ था. इसमें परिवार के एक सदस्य की हत्या हो गयी थी.

Also Read: अग्निपथ हंगामा: सर, इंजन में 3000 लीटर तेल है, हो जाएगा ब्लास्ट..,ट्रेन ड्राइवर की बात सुन ASP रह गये दंग
बायसी थाना में केस दर्ज

जमीन विवाद के इस मामले में विपक्षी के विरुद्ध बायसी थाना में कांड संख्या 225/20 दर्ज किया गया था. इसमें 27 लोगों को नामजद और पांच-छह अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. अब तक उक्त केस में मात्र 6 अभियुक्त जमानत पर हैं.

केस मजबूत करने के लिए मांगे रकम

बताया कि अभियुक्त लोग अपने बचाव में 17 फरवरी 2021 को परिवादी के विरुद्ध कोर्ट में कम्पलेन केस पास्को एक्ट के तहत रेप केस किया है. इस केस में न्यायालय से परिवादी समेत दो अभियुक्त जमानत पर हैं. इन दोनों केस में परिवादी उबैदुर रहमान से अवर निरीक्षक प्रणव मरांडी ने कहा था कि उन पर जो केस हुआ है, उसे कमजोर कर दिया जायेगा और जो उनके द्वारा विपक्षी पर केस किया गया है, उसे मजबूत कर दिया जायेगा. इसके लिए केस डायरी में लिखने के लिए 35 हजार रुपये लगेंगे.

चाय दुकान पर निगरानी की जाल में फंसा दारोगा

इसी एवज में 35 हजार रुपये देने के लिए परिवादी शुकवार को करीब 10 बजे दिन में न्यायालय परिसर पहुंचा, जहां प्रणव मरांडी केस के सिलसिले में वहां पहुंचा था. प्रणव ने कहा कि वह न्यायालय परिसर में रुपये नहीं लेगा, बाहर एक चाय दुकान पर दोनों पहुंचे जहां पहले से जाल बिछाये निगरानी टीम के सदस्यों ने घूस लेते अवर निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें