21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Protest: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, अब तक 260 उपद्रवी गिरफ्तार, धारा 144 लागू

Protest On Agneepath: सेना भर्ती से जुड़ी 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंसा की आंच देश के कई राज्यों को अपने चपेट में ले ली. सबसे ज्यादा बवाल बिहार और उसके बाद उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है.

Protest On Agneepath: सेना भर्ती से जुड़ी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंसा की आंच देश के कई राज्यों को अपने चपेट में ले ली. सबसे ज्यादा बवाल बिहार और उसके बाद उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रेदश में आक्रोशित युवाओं ने कई जगह ट्रेनों में तोड़फोड़ की तो कई जगह निजी, सार्वजनिक वाहनों को आगे के हवाले करने के साथ हाईवे जाम किए गए.

कई जिलों में धारा 144 लागू 

वहीं, यूपी पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी के 6 जिलों में हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें बलिया से 109, मथुरा से 70 अलीगढ़ से 30 आगरा से 9 , वाराणसी कमिश्नरेट से 27 और नोएडा से 15 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा बलिया के बाद अयोध्‍या में धारा 144 लागू कर दी गई है.‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ यूपी में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Also Read: Agnipath Scheme पर यूपी में बवाल, बलिया से लेकर बनारस तक विरोध प्रदर्शन, देखें VIDEO

शुक्रवार के विरोध को देखते हुअ यूपी पुलिस ने सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 23 जून तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के विरोध- प्रदर्शन के चलके रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक के लिए रद्द कर दी गई हैं, छुट्टी पर गए जवानों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है. एडीजी रेलवे पीयूष आनन्द ने इस संबंध में ऑर्डर जारी किया है. इस बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. इस बैठक के एजेंडे में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध को भी शामिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें