पटना. बाढ़ थाना के नाथचक गांव से बुधवार को बुढ़नपुर गांव निवासी एक महिला ने पांच वर्षीय बच्चे को चोरी कर नालंदा में एक सरकारी शिक्षिका के हाथ डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने बच्चे को नालंदा से सकुशल बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षिका सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है. बुधवार शाम नाथचक गांव की प्रियंका देवी नामक महिला रोते हुए एक महिला को पकड़ कर थाना पहुंची और उक्त महिला पर अपना पांच वर्षीय बेटा लकी कुमार को चोरी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पहले तो पकड़ी गयी महिला फूला देवी बुढनपुर गांव निवासी खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस को गुमराह करती रही. इस पर बाढ़ थानाध्यक्ष राज नंदन ने टेक्निकल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की.
गुरुवार सुबह तक आरोपित महिला कुछ भी बताने से इन्कार करती रही. इस दौरान जांच में पुलिस को महिला के पास से टूटा सिम मिला. पुलिस ने डिटेल खंगाला तो अहम सुराग हाथ लगे. महिला को लेकर पुलिस नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लक्खा चक थरथरी इलाके से एक घर से बच्चे को बरामद कर लिया. फूला देवी ने बताया कि बुधवार को ही उसने बच्चे को उठा लिया था. उठाने के पहले खरीदने वाली महिला को बच्चे को दिखाया था. पसंद आने पर बच्चे की कीमत डेढ़ लाख रुपये लगायी गयी और मीना देवी पति मुकेश पासवान उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्खा चक थरथरी की शिक्षिका के हाथ बेच दिया. शिक्षिका का कहना है कि वह बच्चा अपनी बहन को देने के लिए खरीदी थी. पुलिस ने शिक्षिका को बच्चा खरीदने और फूला देवी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
फूला देवी को हिरासत में लिये जाने के साथ ही जैसे ही फूला देवी ने अपने मोबाइल का सिम निकाल तोड़ कर फेंका. वैसे ही पुलिस ने फूला देवी पर शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की और मोबाइल का डिटेल्स निकालते हुए पूरे मामले खुलासा किया. फूला देवी बच्चा बेचने का सौदा पक्का करने से पहले खरीदार को बुलाकर बच्चे दिखाया था. बच्चे की खरीद बिक्री के पले शिक्षिका मीना देवी फूला देवी के घर पहुंच प्रियंका देवी के च वर्षीय बेटे विक्की को देखा था.
Also Read: बिहटा रेलवे स्टेशन पर भारी बवाल, ट्रेनों के कोच में घुसकर तोड़फोड़, बिहिया नगर में धारा 144 लागू
बच्चा पसंद हो जाने के बाद उसकी कीमत डेढ़ लाख लगायी गयी. बताया जाता है कि उक्त महिला धनामा मुबारकपुर पंचायत में घूम-घूम कर लोगों का जाति आवासीय और आय प्रमाणपत्र बनवाने जबकि इसका पति रंजन पासवान झाड़-फूंक करता है. शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरा होने के बाद दोनों महिलाओं को जेल भेजा जायेगा.