Gold Rates Today : कीमती धातुओं के लिए कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सर्राफा बाजारों में आज सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना की वायदा कीमत गिरकर 50,966 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत गिरकर 61,431 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. भारत में सोने की कीमतें पिछले शुक्रवार को 51,800 पर पहुंच गई थीं. वैश्विक बाजारों में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, हाजिर बाजार में सोना आज 0.7 फीसदी गिरकर 1,844.25 डॉलर प्रति औंस हो गया. मई महीने के बाद इस सप्ताह सोना की कीमत 1.5 फीसदी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई.
बता दें कि ग्लोबल लेवल पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 21 रुपये की बढ़त के साथ 50,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पिछले कारोबारी सत्र बुधवार को सोना 50,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 37 रुपये चढ़कर 60,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,488 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 21.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 1,833 डॉलर प्रति औंस पर था. डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में बांड पर प्रतिफल घटने से सोने की कीमतों में मजबूती आई.
मजबूत हाजिर मांग की वजह से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 160 रुपये की तेजी के साथ 50,598 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोना 160 रुपये यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 50,598 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,956 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 1,830.20 रुपये प्रति औंस हो गया.
Also Read: Gold Price Today : सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में आई तेज गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव
वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 25 रुपये की गिरावट के साथ 60,672 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एमसीएक्स में जुलाई महीने में डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 25 रुपये या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 60,672 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 12,418 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 21.66 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.